these 4 all rounders will be included in indian squad for T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: अब से कुछ ही महीने बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। 1 जून को इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज होगा। भारतीय टीम जल्द अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की भी घोषणा कर देगी। आईपीएल 2024 में फैंस को यह खुशखबरी मिलने वाली है। हालांकि 15 खिलाड़ियों का नाम  लगभग जाहिर हो ही गया है। खबरें ऐसी आ रही हैं कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में 4 ऑलराउंडर को मौका मिलने वाला है। क्या है पूरी बात, आइए विस्तार से जानते हैं।

T20 World Cup 2024 में खेलेंगे 4 ऑलराउंडर

T20 World Cup 2024 Shivam Dube

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी कमर कस ली है। इस बार उनके पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक और मौका रहने वाला है। गौरतलब है कि इस टीम ने लंबे समय से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ऐसी टीम चुनने वाले हैं, जो भारत का नाम रौशन कर सके। इसके लिए वह लगातार आईपीएल 2024 के ऊपर भी नजर रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं हो रही हैं कि विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल और शिवम दुबे भी होंगे।

आईपीएल 2024 में ऐसा रहा है उनका प्रदर्शन

4 ऑलराउंडर के टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में होने से भारतीय टीम को काफी मजबूत मिलने वाली है। इन चारों के आईपीएल 2024 में अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं। हार्दिक पांड्या ने 7 मैचों में 141 रन बनाने के अलावा 4 विकेट लिए हैं। शिवम दुबे के नाम 7 मैचों में 245 रन हैं। उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है। रवींद्र जडेजा ने 7 मैचों में 141 रन बनाने के अलावा 4 विकेट लिए हैं। वहीं अक्षर पटेल ने 8 मैचों में 57 रन बनाने के अतिरिक्त 6 विकेट चटकाए हैं।

इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

बीसीसीआई ने आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान सौंपी है। हिटमैन ने अपनी कप्तानी में पिछले साल भारतीय टीम को एकदिवसीय वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था। ऐसे में तमाम फैंस को उनसे इसी तरह के करिश्मे की दुबारा उम्मीद होगी। आइए एक नजर विश्व कप में भारत के संभावित टीम पर डाल लेते हैं।

टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये खिलाड़ी होगा विकेटकीपर, IPL में काट रहा है गदर