BCCI
BCCI

BCCI की मैनेजमेंट ने हाल ही में अपने सेंटल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की सूची जारी की है और इस सूची में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। BCCI ने इस सूची में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। BCCI ने जैसे ही सेंटल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की सूची को जारी किया वैसे ही समर्थक दो गुटों में बंट गए। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, BCCI के द्वारा जारी की गई इस सूची को देखने के बाद कई खिलाड़ी निराश हैं और वो जल्द अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

शिखर धवन

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर रखा गया है और इसके अलावा BCCI ने अब उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है। शिखर के बारे में कहा जा रहा है कि, ये दिग्गज खिलाड़ी जल्द से जल्द अपने करियर को विराम लगाने का फैसला करता हुआ दिखाई दे सकता है। शिखर धवन ने अपने करियर में करियर में खेले गए 34 टेस्ट मैचों में 2315, 167 ओडीआई मैचों में 6793 और 68 टी 20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक अजिंक्य रहाणे को BCCI सालाना कॉन्ट्रैक्टेड सूची में शामिल नहीं किया गया है और उन्हें आखिरी बार वेस्टइंडीज के दौरे पर शामिल किया गया था। लेकिन उसके बाद से उन्हें यहाँ से भी बाहर कर दिया गया है और अब इन्हें कभी शामिल भी नहीं किया जाएगा। रहाणे के बारे में कहा जा रहा है कि, ये भी अब जल्द से जल्द अपने करियर को विराम लगाने के बारे में विचार कर सकते हैं। रहाणे ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन, 90 ओडीआई मैचों में 2962 रन और 20 टी20 मैचों में 375 रन बनाए हैं।

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को पिछली दो सालाना अनुबंधित सूची में BCCI के द्वारा शामिल नहीं किया गया है और इन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। कहा जा रहा है कि, BCCI के इस फैसले के बाद भुवनेश्वर कुमार अब जल्द ही अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम लगाने का फैसला कर सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 27 टेस्ट मैचों में 63 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं 121 वनडे मैचों में इनके नाम 141 विकेट हैं और टी 20 में इन्होंने 87 मैचों में 90 विकेट अपने नाम किया है।

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा को BCCI ने नजरअंदाज करते हुए अपनी सालाना अनुबंधित सूची से सीधे बाहर कर दिया है और इसके साथ ही डोमेस्टिक में प्रदर्शन करने के बावजूद इन्हें टीम इंडिया में भी नहीं चुना जा रहा है। चेतेश्वर पुजारा के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर इन्हें बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया जाता है तो फिर ये संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 103 मैचों की 176 टेस्ट पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका जायेगी भारत की ये 15 सदस्यीय सेम टीम

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...