These are the 5 fastest bowlers in cricket history, 4 out of 5 in the list are Australians

5 Fast Bowlers in Cricket History: क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे तेज गेंदबाज हुए हैं, जिनके आगे टिक पाना बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि हुआ करती थी और उन्हीं में से कुछ चुनिंदा गेंदबाजों के नाम सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज है।

क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट (5 Fast Bowlers in Cricket History) में 4 गेंदबाज ऑस्ट्रेलियन हैं। तो आइए बिना ज्यादा समय लिए क्रिकेट के उन 5 दिग्गजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सबसे तेज गेंद डालकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम अमर कर लिया है।

Advertisment
Advertisment

5 Fast Bowlers in Cricket History: सबसे तेज गेंद डालने वाले 5 गेंदबाजों की लिस्ट

These are the 5 fastest bowlers in cricket history, 4 out of 5 in the list are Australians

1. शोएब अख्तर – 161.3 किमी/घंटा (100.23 मील प्रति घंटे)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंदबाज डालने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने साल 2003 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डाली थी। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने उस मुकाबले में 161.3 किमी/घंटा (100.23 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद डाली थी।

इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ सका है और शायद आगे भी कोई नहीं तोड़ सकेगा। अपनी तेज स्पीड गेंदों और घातक बाउंसर्स के लिए जाने जाने वाले शोएब अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 444 विकेट दर्ज हैं।

2. शॉन टैट – 161.1 किमी/घंटा (100.14 मील प्रति घंटे)

अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए मशहूर शॉन टैट (Shaun Tait) क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन टैट ने यह कारनामा साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, जिस दौरान उन्होंने 161.1 किमी/घंटा (100.14 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

Advertisment
Advertisment

वह केवल कुछ ही पॉइंट्स से शोएब अख्तर से पीछे रहा गए थे। वर्ना आज वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर होते। अपनी रफ्तार से विरोधी बल्लेबाजों के दिलों में दहशत फैलाने वाले शॉन टैट को इंटरनेशनल स्तर पर ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला सका, जिस वजह से उनके नाम सिर्फ 95 विकेट (59 मैच) ही दर्ज हैं।

3. ब्रेट ली – 161.1 किमी/घंटा (100.14 मील प्रति घंटे)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में शुमार ब्रेट ली (Brett Lee) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अपनी घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर ब्रेट ली ने साल 2005 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 161.1 किमी/घंटे (100.14 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद डालकर इस लिस्ट में एंट्री मारी थी।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े टूर्नामेंट्स और मैचों में जीत दिलाई है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 718 विकेट दर्ज है, जोकि काफी ज्यादा है। अपने इसी दमदार प्रदर्शन की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाजों में गिने जानते हैं।

4. जेफ थॉमसन – 160.6 किमी/घंटा (99.66 मील प्रति घंटे)

क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का ही नाम शामिल है, जोकि जेफ थॉमसन (Jeff Thomson) हैं। उन्होंने साल 1975 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 160.6 किमी/घंटे (99.66 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद डालकर काफी समय तक क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज गेंदबाज होना का रिकॉर्ड अपने नाम रखा था।

हालांकि, बाद में ब्रेट ली, शॉन टैट और शोएब अख्तर जैसे युवा पीढ़ी के गेंदबाजों ने उन्हें पछाड़ दिया। जेफ थॉमसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 255 विकेट दर्ज हैं, जिसमें से उन्होंने 200 टेस्ट (51 मैच) जबकि 55 वनडे (50 मैच) में हासिल किया है।

5. मिचेल स्टार्क – 160.4 किमी/घंटा (99.57 मील प्रति घंटे)

क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवां नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का है। जोकि इस समय क्रिकेट की दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने साल 2015 में न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ 160.4 किमी/घंटे (99.57 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद डालकर इस लिस्ट में एंट्री मारी थी।

मौजूदा समय के तमात एक्टिव तेज गेंदबाजों में वह एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिसका नाम इस लिस्ट में शामिल है। अपनी तेज रफ्तार और घातक यॉर्कर्स के लिए मशहूर मिचेल स्टार्क मॉर्डर्न डे क्रिकेट के सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 267 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 663 बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाब रहे हैं।

नोट – इन्हीं 5 तेज गेंदबाजों के नाम क्रिकेट इतिहास (5 Fast Bowlers in Cricket History) की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के लिए मुंबई इंडियंस बनी गले की फांसी, अब इस वजह से चाहकर भी अंबानी की टीम को नहीं छोड़ सकते हिटमैन