T20 World Cup
T20 World Cup

इन दिनों भारतीय टीम आगामी T20 World Cup को लेकर अपनी तैयारियों में पुख्ता करने के बारे में विचार कर रही है और बीते दिनों यह खबर आई थी कि, मैनेजमेंट ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी 20 सीरीज के माध्यम से T20 World Cup के लिए कई खिलाड़ियों के लिए चिन्हित किया था।

यह T20 World Cup टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस टूर्नामेंट को जीतकर टीम इंडिया 11 सालों से ICC ट्रॉफी को लेकर चले आ रहे सूखे को समाप्त करने की कोशिश करेगी। लेकिन BCCI की गलती की वजह से टीम इंडिया के लिए यह राह आसान नहीं होने वाली है।

Advertisment
Advertisment

दरअसल बात यह है कि, कई भारतीय मूल के खिलाड़ी जिन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिल पाया तो उन्होंने दूसरे देशों का रुख किया और वो आज वहीं से खेल रहे हैं। अब आगामी T20 World Cup में ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए काल बन सकते हैं ये खिलाड़ी

Unmukt Chand
Unmukt Chand

प्रगट सिंह

कनाडा क्रिकेट टीम के भारतीय मूल के बल्लेबाज प्रगट सिंह इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और इन्होंने हाल ही में खेले गए एक मैच में विरोधी गेंदबाजों को तबाह कर दिया। प्रगट सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि, आगामी T20 World Cup में ये कनाडा की टीम का हिस्सा होंगे और टीम इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। प्रगट सिंह ने अपने करियर में खेले गए 12 टी 20 मैचों की 11 पारियों में 225 रन बनाए हैं।

उन्मुक्त चंद

किसी जमाने में टीम इंडिया को अंडर 19 वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद को जब BCCI के द्वारा टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया तो इन्होंने अमेरिका का रुख किया और ये जल्द ही अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने वाले हैं। अगर बात करें उन्मुक्त चंद के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 84 मैचों में 1637 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय पारियां भी निकली हैं।

विक्रमजीत सिंह

नीदरलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह मैदान के अंदर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इनके बारे में कहा जाता है कि, ये महज पावर प्ले में ही मैच को अपनी टीम की झोली में डाल देते हैं। विक्रमजीत सिंह का ताल्लुक भी भारत से है और इन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए नीदरलैंड का चुनाव किया है। विक्रमजीत सिंह ने अपने करियर में खेले गए 8 पारियों में 76 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

आर्यन दत्त

नीदरलैंड क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑफस्पिनर्स में से एक आर्यन दत्त भारतीय मूल के हैं और ये अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो आर्यन दत्त कैरिबियाई सरजमीं पर अपनी घूमती हुई गेदों से टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। आर्यन दत्त ने अपने करियर में खेले गए 5 मैचों की 5 पारियों में 8.72 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

तेजा निदामानुरु

नीदरलैंड क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले भारतीय मूल के ऑलराउंडर तेजा निदामानुरु ने क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, आगामी T20 World Cup में ये टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। तेजा निदामानुरु ने अपने करियर में खेले गए 6 टी 20 मैचों में 30 रन बनाए हैं और वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्हें कोई विकेट नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली आउट, हार्दिक का दोस्त बना कप्तान, तो एक साथ 8 खिलाड़ियों का डेब्यू, WTC Final 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...