These Indian players are worthy of playing in the World XI, but captain Rohit Sharma does not even give them a place in Team India.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम की कमान जबसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संभाली से तभी से टीम में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हिटमैन ने टीम इंडिया (Team India) की कमान साल 2021 में संभाली थी और उससे बाद से ही वह लगातार युवा खिलाड़ियों को ही मौका दे रहे हैं, जोकि काफी सही भी है।

लेकिन उस वजह से उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेस्ट खिलाड़ी को ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जो अपनी काबिलियत के अनुसार वर्ल्ड इलेवन में भी खेल सकता है। तो आइए बिना ज्यादा समय लिए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है, जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौका नहीं दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को Rohit Sharma नहीं दे रहे हैं मौका

These Indian players are worthy of playing in the World XI, but captain Rohit Sharma does not even give them a place in Team India.

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे अनुभवी और बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हैं, जिन्हें साल 2022 में अंतिम बार भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला था। अपनी घातक स्विंग के लिए जाने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार को अंतिम बार साल 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। उसके बाद से अभी तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया है। हालांकि वह अभी भी अपने प्रदर्शन से वापसी करने के प्रबल दावेदार हैं।

भुवनेश्वर कुमार का हालिया प्रदर्शन

34 वर्षीय वर्षीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं और अपनी गेंदबाजी से लगातार मैचों को टीम को जीत की ओर अग्रसर भी कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 में अब तक उन्होंने कुल 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। साथ ही इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 5 मैचों में 11 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया था। इसके बाद भी उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया जा रहा है।

भुवी का क्रिकेट करियर

स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 121 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.11 की औसत से 141 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 42 रन देकर 5 विकेट रहा है। वनडे के तरह ही टेस्ट और टी20 में भी उन्होंने काफी बवाल काटा है।

Advertisment
Advertisment

भुवी ने 87 टी20 मैचों में 23.10 की औसत से 90 विकेट चटकाए हैं, जिस बीच उनका औसत 4 रन देकर 5 विकेट रहा है। इसके अलावा 21 टेस्ट में उन्होंने 63 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भुवनेश्वर को वापसी का मौका देते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. ILT फाइनल में निकोलस पूरन ने एक साथ लगा डाले 6 छक्के, सबसे तेज फिफ्टी लगाकर रचा इतिहास