Nicholas Pooran hit 6 sixes together in the ILT final, created history by hitting the fastest fifty

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के सबसे विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इन दिनों यूएई (UAE) में हैं और वहां आयोजित हुए इंटरनेशनल लीग टी20 2024 के फाइनल में उन्होंने 6 छक्के के साथ सबसे तेज फिफ्टी लगाकर इतिहास रच दिया है।

साथ ही अपनी कप्तानी पारी से उन्होंने एमआई अमीरात (MI Emirates) को खिताब भी जीता दिया है। तो आइए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के इस शानदार अर्धशतक के बारे में बारीकी से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

ILT20 फाइनल में Nicholas Pooran ने मचाया तहलका

Nicholas Pooran hit 6 sixes together in the ILT final, created history by hitting the fastest fifty

दरअसल, वेस्टइंडीज टीम के 28 वर्षीय विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इन दिनों यूएई में आयोजित हुए इंटरनेशनल लीग टी20 2024 में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी का जलवा बिखेर रहे हैं। पूरन को ILT20 2024 के आगाज से पहले ही एमआई अमीरात ने अपना नया कप्तान बनाया था और अपनी शानदार कप्तानी और दमदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने एमआई अमीरात को पहली बार ILT20 का खिताब जीता दिया है। उन्होंने ILT20 2024 के फाइनल में सबसे तेज 26 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को ट्रॉफी जिताई है।

26 गेंदों में अर्धशतक जड़कर पूरन ने रचा इतिहास

बता दें कि ILT20 2024 के फाइनल मुकाबले में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के खिलाफ 26 गेंदों में अर्धशतक जड़कर इंटरनेशनल लीग टी20 के फाइनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में उनके बल्ले से 27 गेंदों में कुल 57 रन निकले हैं, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत एमआई अमीरात ने पहली बार ILT20 का खिताब जीत लिया है, जोकि उन्होंने दुबई कैपिटल्स को हराकर जीता है।

एमआई अमीरात बनाम दुबई कैपिटल्स फाइनल मुकाबले का हाल

शनिवार ILT20 2024 के फाइनल मुकाबले में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी वाली एमआई अमीरात का सामना सैम बिलिंग्स (Sam Billings) की कप्तानी वाली दुबई कैपिटल्स से हुआ था। जिस मैच में दुबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने बड़े ही आसानी से 208/3 रन बना डाले थे, जोकि दुबई के लिए एक विशालकाय टारगेट था। इस टारगेट का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स केवल 163/7 रन ही बना सकी और पूरन की कप्तानी में एमआई ने 45 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,4,4,4…,’ पाकिस्तानी बल्लेबाज ने नीता अंबानी का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया, मुंबई इंडियंस को अकेले दम पर जिताई 10वीं ट्रॉफी