Rohit Sharma and virat kohli t20 world cup 2024

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाना है। जिसमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर होने वाली है। हिटमैन के साथ उस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी मौका मिलने वाला है।

मगर वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में जगह नहीं दी जाएगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ किन-किन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलने वाला है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Rohit Sharma का खेलना हुआ पक्का!

Rohit Sharma

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में दमदार बल्लेबाजी के साथ ही साथ काफी बेहतरीन कप्तानी का भी नमूना पेश किया था, जिस वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने उनकी टी20 टीम में वापसी कराने का फैसला कर लिया है।

हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर उनका वापसी करना तय है, जिसका उदहारण हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल बढ़ना है। जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने हाल ही में दी है।

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी जाएगी वर्ल्ड कप खेलने!

बता दें की बीसीसीआई ने बुधवार को इसका एलान कर दिया है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के अगले हेड कोच राहुल द्रविड़ होंगे। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टीम में वापस आना तय है। और रोहित की वापसी के साथ ही टीम में विराट कोहली की भी वापसी हो जाएगी।

Advertisment
Advertisment

विराट और रोहित के अलावा इस टीम में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है। लेकिन इस टीम में मोहम्मद शमी, केएल राहुल के साथ आर अश्विन को मौका नहीं मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में भारत की टी20 टीम में केवल युवा खिलाड़ियों को ही मौका मिलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की सम्भावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, सुयश शर्मा और कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच BCCI ने किया नए हेड कोच का ऐलान, 33 शतक लगाने वाले गुमनाम दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी