Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी मे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अभी तक 3-1 से अजेय बढ़त अपने नाम की हुई है।

टीम इंडिया को सीरीज का पाचवां और आखिरी मुकाबला 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेलना है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैच में अपने अस्तित्व के लिए खेलेगी।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड एक खिलाफ 5 वें मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ा झटका लगा है और उनकी टीम के कई खिलाड़ी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं।

5 वें मुकाबले से पहले बाहर हुए ये खिलाड़ी

KL Rahul
KL Rahul

केएल राहुल

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे और इस मैच में उन्होंने एक उपयोगी पारी खेली थी। लेकिन उस मैच के बाद से ही राहुल इंजरी का शिकार हो गए और वो इस पूरी सीरीज के लिए ही टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल की इंजरी को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट उन्हें जल्द से जल्द विदेश इलाज के लिए भेज सकती है।

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल के रूप में खेला था। मोहम्मद शमी इस वर्ल्डकप के दौरान एंकल इंजरी का शिकार हो गए थे और इसके बाद से ही ये बाहर हैं। मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपनी सर्जरी कराई है और आशा है कि, ये जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं।

वाशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को मैनेजमेंट ने पहले टेस्ट मैच के बाद स्क्वाड के साथ जोड़ा था और ये 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के साथ थे। लेकिन अब वाशिंगटन सुंदर को सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले सिर्फ इस वजह से बाहर किया गया है क्योंकि उन्हें तमिलनाडु की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला 3 मार्च से मुंबई की टीम के लिए खेलना है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान में तिरंगा लहराने को बेकरार हैं ये 15 खिलाड़ी, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसे होगी रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...