This all-rounder bowls more dangerous than Jadeja, took 15 wickets in Ranji, yet Agarkar is not ready to give a chance in Team India.

टीम इंडिया (Team India): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम 4-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही। इस सीरीज में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन शानदार रहा है।

हालांकि, एक ऐसा भी भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी है। जिसे अगर टीम इंडिया में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जगह देते हैं तो अपने प्रदर्शन से कहर बरपा सकता है। लेकिन घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है।

Advertisment
Advertisment

इस ऑलराउंडर को नहीं मिल रही है Team India में जगह

जडेजा से भी खतरनाक गेंदबाजी करता ये ऑलराउंडर, रणजी में चटकाए 15 विकेट, फिर भी टीम इंडिया में मौका देने को तैयार नहीं अगरकर 1

हम जिस ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया हैं। राहुल तेवतिया लगातार घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद भी इस बेहतरीन खिलाड़ी को अजीत अगरकर मौका नहीं दे रहे हैं।

राहुल तेवतिया का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी 2023-24 में शानदार रहा है। लेकिन रविंद्र जडेजा के चलते इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि, जडेजा पिछले 15 साल से टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनका प्रदर्शन भी अबतक शानदार रहा है।

राहुल तेवतिया ने रणजी में मचाया धमाल

बात करें रणजी ट्रॉफी 2023-24 में ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया के प्रदर्शन की तो उन्होंने अबतक इस सीजन हरयाणा टीम की तरफ से 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 10 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 345 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि गेंदबाजी में भी राहुल तेवतिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और अबतक 7 मैचों की 10 पारियों में 13 विकेट झटके हैं। वहीं, राहुल तेवतिया अबतक आईपीएल में भी 81 मुकाबले खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से 825 रन बनाए हैं और साथ ही 32 विकेट भी झटके हैं।

आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेलते हुए आएंगे नजर

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि, राहुल तेवतिया आईपीएल 2022 से गुजरात टाइटंस टीम के साथ जुड़े हैं। आईपीएल 2022 में टीम को चैंपियन बनाने में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, इस सीजन भी अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी से टीम की जीत में योगदान देना चाहेंगे।

Also Read: IPL 2024 से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-रोहित ओपनर, तो 5 ऑलराउंडर्स को मौका