This Chinese bowler's luck shines, will play T20 World Cup for India, Chahal takes leave

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसके लिए मई के महीने के पहले हफ्ते तक भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे।

T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है। वहीं, T20 वर्ल्ड कप स्पिनर में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की छुट्टी हो सकती है। जबकि भारतीय टीम के स्क्वाड में एक चाइनीज गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

चहल की जगह इस चाइनीज स्पिनर को मिल सकता है मौका

इस चाइनीज गेंदबाज की चमकी किस्मत, भारत के लिए खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप, चहल की हुई छुट्टी 1

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड में स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की जगह चाइनीज स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। क्योंकि, कुलदीप यादव का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन शानदार रहा था। जबकि आईपीएल 2024 में भी कुलदीप यादव बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।

कुलदीप यादव चाइनामैन गेंदबाज हैं। जिसके चलते हैं उन्हें कुछ फैंस चाइनीज स्पिनर भी कहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलदीप यादव को ही टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी चाहते हैं कि, कुलदीप यादव को ही टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिले।

आईपीएल 2024 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक इस सीजन 3 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 13 के औसत से 6 विकेट है। जबकि कुलदीप यादव की इकोनॉमी रेट भी 6.75 का रहा है।

Advertisment
Advertisment

कुलदीप यादव के शानदार फार्म को देखते हुए उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिलना तय माना जा रहा है। हालांकि, युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 में भी शानदार रहा है। लेकिन चहल को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चुना जाना मुश्किल लग रहा है।

कुलदीप यादव का टी20 करियर

बात करें अगर कुलदीप यादव के T20 इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 35 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 27 की औसत से उन्होंने उन्होंने 59 विकेट झटके हैं। इस दौरान कुलदीप यादव का इकोनामी भी महज 6 का रहा है। जिसके चलते कुलदीप यादव के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिल सकता है।

Also Read: IPL फॉर्म के लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने चाहिए ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी रोहित शर्मा नहीं कर पाएंगे ड्रॉप