IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने में अब 5 दिनों का समय बाकि है. आईपीएल 2024 के सीजन का पहला मुक़ाबला 22 मार्च को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम अपना पहला मुक़ाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी लेकिन आईपीएल जैसे बड़े मेगा टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे है.

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम मैनेजमेंट में शामिल पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष नेहरा ने हाल ही में बयान दिया है कि गुजरात टाइटंस की टीम स्क्वाड में शामिल इस खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो गए है और अब यह भारतीय खिलाड़ी पूरे आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से बाहर हो गया है.

Advertisment
Advertisment

रॉबिन मिंज का हाल ही में हुआ था एक्सीडेंट

IPL 2024

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के आईपीएल 2024 के टीम स्क्वाड में शामिल रॉबिन मिंज (Robin Minz) का हाल ही में झारखंड में एक भयंकर बाइक एक्सीडेंट हुआ था. रॉबिन मिंज का जब बाइक एक्सीडेंट हुआ था उस समय यह युवा भारतीय खिलाड़ी स्पोर्ट्स बाइक चला रहा था. जिसके चलते रॉबिन मिंज की इंजरी काफी गंभीर थी लेकिन रिपोर्ट्स का मानना था कि रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले मैच फिट हो जाएंगे और आईपीएल 2024 (IPL 2024)  में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नज़र आ पाएंगे.

रॉबिन मिंज नहीं होंगे IPL 2024 का हिस्सा

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कोचिंग स्टाफ में शामिल भारतीय पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा ने हाल ही मीडिया में बात करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईपीएल 2024 में रॉबिन मिंज गुजरात टाइटंस के टीम स्क्वाड से नहीं जुड़ पाएंगे. आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने मीडिया से बात करते हुए रॉबिन मिंज के आईपीएल 2024 (IPL 2024) होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन अब रोबिन मिंज इस साल आईपीएल 2024 में शायद ही गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नज़र आ पाएंगे.

गुजरात ने रोबिन मिंज पर लगाई थी 3.60 करोड़ की बोली

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL Auction 2024) में गुजरात टाइटंस ने टीम ने झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन मिंज को अपने टीम स्क्वाड में शामिल करने के लिए उनके नाम पर 3.60 करोड़ लगाई थी. इस अनजान भारतीय खिलाड़ी पर लगी इतने करोड़ की बोली देखकर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक काफी हैरान थे और रॉबिन मिंज (Robin Minz) को खेलते हुए देखना चाहते थे. आईपीएल ऑक्शन 2024 के समाप्त होने के कई हफ्तों तक रॉबिन मिंज का नाम मीडिया में सुर्खियां हासिल कर रहा था लेकिन अब रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से पूरी तरह बाहर हो गए है.

Advertisment
Advertisment

गुजरात टाइटंस को लगा एक और बड़ा झटका

IPL 2024

आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है. आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने से पहले से फ्रैंचाइज़ी के दो स्टार भारतीय खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो गए है. पहले टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एंकल इंजरी के चलते सीजन से बाहर हुए वहीं दूसरी तरफ अब टीम स्क्वाड में शामिल हुए रॉबिन मिंज भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से पूरी तरह बाहर हो गए है.

यह भी पढ़ें: वॉटसन ने ठुकराया पाकिस्तान के करोड़ों का ऑफर, भारत के साथ निभाई वफ़ादारी, IPL में निभाएंगे ये जिम्मेदारी