this-indian-player-is-getting-his-last-chance-if-he-doesnt-succeed-then-he-will-have-to-retire-forever

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।  टीम इंडिया ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने बेहतरीन तरीके से शानदार जीत हासिल की है।  5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 243 रनों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी।

लीग स्टेज में अब टीम इंडिया का बस एक ही मुकाबला बचा है जो 12 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स खेला जाएगा।  ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया के सामने नीदरलैंड की टीम होगी।  नीदरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले उसे मुकाबले में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को एक आखरी मौका दिया जा सकता है अगर उसमें भी इस खिलाड़ी का फ्लॉप शो होता है तो फिर से हमेशा के लिए टीम से बाहर कर दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

नीदरलैंड के खिलाफ सूर्या का मुकाबला आखिरी साबित हो सकता है

Suryakumar Yadav has been a flop in ODI cricket, yet he is getting a chance in the playing eleven of World Cup 2023.

वर्ल्ड कप 2023 में देखे तो टीम इंडिया एक कंपलीट टीम नजर आई है।  बल्लेबाजी खेमा हो या गेंदबाजी खेमा या फील्डिंग तीनों ही खेमों में हर एक खिलाड़ी ने अपना भरपूर योगदान दिया है।  लेकिन अभी भी बल्लेबाजी खेलने में कुछ खिलाड़ियों को अपना योगदान देना बाकी है।

इन्हीं में नाम है सूर्यकुमार यादव का  जिन्होंने अब तक खेलेगा मुकाबले में कुछ खास छाप नहीं छोड़ी है।  नीदरलैंड के खिलाफ होने वाला लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला,सूर्या का भी आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है अगर वह बल्ले से इस मुकाबले में भी  फ्लॉप रहते हैं।

Team India के लिए अबतक ऐसा रहा है प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में अगर सूर्यकुमार यादव का अब तक का प्रदर्शन देखा जाए तो कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने कुल 4 मुकाबले खेले हैं। जिनमें 21 की औसत से मात्र 85 रन बनाए हैं। जिनमें एक भी मुकाबले में अर्धशतक नहीं हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि इन सभी मुकाबलों में उनके पास अच्छा खासा वक़्त था मैच समाप्त करने का लेकिन वो कर नहीं पाए और खराब शॉट खेलकर सस्ते में आउट हो गए। अब नीदरलैंड के खिलाफ भी वह कुछ नहीं कर पाते हैं तो फिर उनके लिए अपनी जगह बचाना मुश्किल होगा।

Also Read: वर्ल्ड कप के बीच जय शाह ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच और उपकप्तान का ऐलान, इन 2 दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.