KKR

KKR : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो चूकी है. आईपीएल 2024 के सीजन के तीसरे मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम के दूसरे के सामने थी. इस रोमाचंक मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज़ की है.

आज हम आपको कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी के इस बल्लेबाज़ से मिलवाने वाले है जिन्होंने सीजन शुरू होने से पहले मीडिया में बयान दिया था कि वो इस सीजन 600 से अधिक रन बनाएंगे लेकिन सीजन के पहले मुक़ाबले में मात्र 9 रन बनाकर पवैलियन चलते बने.

Advertisment
Advertisment

नीतीश राणा ने टूर्नामेंट में 600 रन बनाने पर दिया था बड़ा बयान

KKR

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2023 के सीजन में कप्तान की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज़ नीतीश राणा (Nitish Rana) ने हाल ही में मीडिया में आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने से पहले बयान दिया था कि

“हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है और हर एक खिलाड़ी के दिमाग में ये चीज होती है हालांकि हमें वर्तमान में रहना होगा. मैं भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट होना चाहता हूँ हालांकि इस वक्त मैं केवल आईपीएल के बारे में ही सोच रहा हूं, मेरा मानना है कि मैं इस बार 600 रन बना सकता हूं और मेरा यही टारगेट रहेगा”

पहले मुक़ाबले में फ्लॉप रहे नीतीश राणा

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए पहले मुक़ाबले में टीम के उप-कप्तान नीतीश राणा बुरी तरह फ्लॉप रहे. सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में जब नीतीश राणा (Nitish Rana) बल्लेबाज़ी करने आए थे तो उस समय टीम की हालत काफी खस्ता थी लेकिन नीतीश राणा ने भी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए पहले मुक़ाबले में कुछ खास नहीं किया. उन्होंने मात्र 9 रन बनाए और पवैलियन की तरह लौट गए.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए बीते 3 वर्ष में नहीं मिला है मौका

KKR

नीतीश राणा (Nitish Rana) ने टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2021 में हुए श्रीलंका दौरे पर खेला था. श्रीलंका दौरे पर नीतीश राणा को वनडे और टी20 फॉर्मेट दोनों में ही डेब्यू करने का मौका दिया गया था. नीतीश राणा (Nitish Rana) ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल 1 वनडे और 2 टी20 मुक़ाबले खेले है.

श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर मौका मिलने के बाद से लेकर अब तक नीतीश राणा को टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में चुना भी नहीं गया है. ऐसे में नीतीश राणा आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने बल्ले का दम दिखाकर टीम इंडिया के लिए कमबैक करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: ‘शुरू से अपना कंट्रोल रखा..’ आरसीबी को पटखनी देने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने भरी हुंकार