this-mumbai-indians-player-has-better-strike-rate-than-virat-kohli-in-ipl-2024-but-dropped-from-t20-world-cup-2024

Mumbai Indians: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का कौन प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहता है? अगर वो वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट हो, तो हर खिलाड़ी चाहेगा कि वो अपने देश का नाम रौशन करे लेकिन कुछ ही खिलाड़ियों को मौका मिल पाता है। कुछ इससे अछूते रह ही जाते हैं। मौजूदा समय में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसको देखकर यही लगता है कि उसे आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में मौका शायद ही मिले।

इस समय ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का हिस्सा है और विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ IPL 2024 में खेल रहा है लेकिन फिर भी इसे ड्रॉप किया जाएगा। ऐसा हम नहीं, रिपोर्ट्स कह रही हैं। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी?

Advertisment
Advertisment

Mumbai Indians का ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप!

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में एक ऐसा भी युवा खिलाड़ी है, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ड्रॉप होने की कगार पर है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स आई हैं, जिसमे आगामी विश्व कप को लेकर संभावित टीमों के नाम पर चर्चा चल रही है कि कौन सा भारतीय खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में सफल होगा? IPL 2024 वो जरिया है, जिसकी बदौलत खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में जगह बना सकते हैं।

हालांकि, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में हैं लेकिन लगता है कि वो इसी टीम के एक खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी ना कर दें। इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर है लेकिन जिस प्रकार की रिपोर्ट्स सामने आई है, उसके इस युवा बल्लेबाज का नाम नहीं है। ये कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन (Ishan Kishan) हैं।

ईशान का स्ट्राइक रेट कोहली से भी बेहतर

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलने वाले और रोहित शर्मा के जोड़ीदार ईशान किशन (Ishan Kishan) का आईपीएल 2024 में स्ट्राइक रेट विराट कोहली (Virat Kohli) से भी अच्छा है। बावजूद इसके जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उसमे ईशान का नाम नहीं है। पीटीआई की एक रिपोर्ट तो यही बताती है कि ईशान वेस्टइंडीज-अमेरिका वर्ल्ड कप खेलने नहीं जा रहे हैं। टीम में संजू, पंत और केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर होंगे लेकिन इस युवा बल्लेबाज के नाम पर फिलहाल तो विचार नहीं हो रहा है।

वहीं, ईशान के स्ट्राइक रेट की तुलना कोहली से करें, तो इस सीजन में कोहली ने 147.34 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 7 मैचों में 361 रन बनाकर टॉप पर है लेकिन ईशान ने 178.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और ताबड़तोड़ 6 मैचों में 184 रन कूटे हैं। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत में उनका बल्ला खामोश था लेकिन अब ये खिलाड़ी फॉर्म में आ चुका है।

Advertisment
Advertisment

जायसवाल से बेहतर हैं ईशान!

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में देखा जा रहा था लेकिन अब मानों ऐसा लगता है कि जायसवाल का बल्ला निद्रा अवस्था में जा चुका है। तभी तो 7 मैचों में उन्होंने 121 रन बनाए हैं।

ईशान की बल्लेबाजी में वर्ल्ड कप में जगह बनाने की थोड़ी भूख दिखी है लेकिन जायसवाल में वो बात फिलहाल नहीं दिख रही है। ईशान का फायदा ये भी है कि वो कीपर भी हैं और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में रोहित शर्मा के साथ ही पारी की शुरुआत करते हैं। ऐसे में गौर करें तो हमारे विधार से इस जोड़ी को मौका देना ही ज्यादा ठीक होगा।

ये भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: दिल्ली की जीत से खुदी MI-RCB की कब्र, प्लेऑफ से बाहर हुई रोहित-कोहली की टीम, मजेदार हुई टॉप-4 की जंग