This Pakistani bowler announced will play IPL 2025 tournament

IPL: दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल को लेकर एक बार फिर मंच तैयार हो रहा है। दरअसल अब से कुछ ही दिनों बाद आईपीएल 2024 (IPL) का आगाज होने वाला है। पहले हाफ के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। 22 मार्च को शुरु हो रही इस लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में कई सारे धाकड़ क्रिकेटर पहली बार नजर आएंगे। वहीं इसी बीच एक दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज ने यह दावा किया है, कि अगले साल वह आईपीएल खेलने वाले हैं। आइए जानते हैं।

IPL 2024 होने वाला है और भी शानदार

IPL 2024
IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL) की तैयारियों को अब बीसीसीआई अंतिम रूप देने में लगी हुई है। पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। मैच से पहले फिल्म व संगीत जगत के कई बड़े-बड़े सितारे जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं। साथ ही आगामी सीजन में कई सारे प्लेयर्स पहली बार खेलेंगे। ये देश-विदेश के उन धाकड़ क्रिकेटरों में से हैं, जिन्हें तमाम फ्रेंचाइजी ने करोड़ों की कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। करीब दो महीने तक चलने वाली इस लीग के दौरान क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ये पाकिस्तानी खिलाड़ी करेंगे IPL में एंट्री

आईपीएल (IPL) में पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगने के बाद ही पाकिस्तान सुपर लीग आयोजित किया जाने लगा था। दरअसल बीसीसीआई ने उनपर प्रतिबंध लगा रखा है। हालांकि अगले सीजन में एक पाकिस्तानी गेंदबाज खेलता हुए दिखाई देगा। दरअसल हम बात पूर्व पाक क्रिकेटर मोहम्मद आमिर की कर रहे हैं।

इस खिलाड़ी ने ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन किया हुआ है। उन्हें अगले साल वहां की नागरिकता मिल जाएगी। ऐसे में वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए योग्य हो जाएंगे। उन्होंने बीते दिन इसपर अपनी राय रखी। बाएं हाथ के पेसर ने फिलहाल इसको संवेदनशील मुद्दा बताते हुए टाल दिया है।

Advertisment
Advertisment

2008 के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगा था बैन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जब 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत की थी, तब उनका लक्ष्य तमाम देशों के खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच प्रदान करना था। इस लीग में खेलकर कई क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी एंट्री मारी। बता दें कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को इसमें खेलने की इजाजत नहीं है। वह एकमात्र 2008 आईपीएल सीजन में खेलते हुए दिखे थे। इसके बाद राजनीतिक मतभेदों और सीमा पर होने वाले आतंकी हमलों के चलते भारत सरकार द्वारा मिले निर्देश पर बीसीसीआई ने उनके भाग लेने पर बैन लगा दिया।

 

यह भी पढ़ें: रिटायर हो चुका ये खिलाड़ी फिर से कर सकता है IPL में एंट्री, चोटिल हुए रॉबिन मिंज की जगह हो सकते हैं गुजरात टाइटंस में शामिल