This player was once richer than Kohli, but today he is living his life by cleaning trucks.

Player: कहते हैं वक्त बड़ा बलवान होता है और ये लाइन क्रिकेट खिलाड़ियों (Cricket Player) के बहुत महत्वपूर्ण है। अगर खिलाड़ी का फॉर्म है तो उसके पास सबकुछ है। वह अपने देश का हीरो है और अगर एक बार फॉर्म गई तो खिलाड़ी का सर्वाइव करना मुश्किल हो जाता है।

ऐसा ही कुछ हुआ है न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस क्रेंस (Chris Cairns) के साथ एक समय अपने खेल से दौलत और सोहरत कमाने वाला खिलाड़ी आज पाई-पाई का मोहताज है। उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण के लिए ट्रक चलाना पड़ रहा है। आईपीएल में फिक्सिंग का आोरप लगने के बाद से इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो गया।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंज के क्रिस क्रेंस चला रहे ट्रक

कभी कोहली से भी ज्यादा अमीर हुआ करता था ये खिलाड़ी, लेकिन आज ट्रक साफ़ कर गुजार रहा जिंदगी 1

न्यूजीलैंज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी (Player) क्रिस क्रेंस (Chris Cairns) की जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ की आज ट्रक चलाकर जीवन चलाना पड़ रहा है। उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई की कि परिवार को पालने के लिए ऑकलैंड में बस धोने का काम किया और यहीं पर नगरपालिका के लिए ट्रक भी चलाए क्रिस केर्न्स आज गुमनामी की जिंदगी गुजार रहे हैं।

IPL में लगा मैच फीक्सिंग का आरोप

न्यूजीलैंज के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी (Player) क्रिस क्रेंस (Chris Cairns) पर IPL के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। आरोपों को कैर्न्‍स ने नकारा था  लेकिन बाद में मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे। विसेंट ने आरोप लगाया था की क्रिस (Chris Cairns) ने उन्हें फिक्सिंग का लालच दिय़ा था।

ब्रैंडन मैक्कुल भी क्रिस (Chris Cairns) पर आरोप लगाया था, लेकिन साबित नहीं हो सका। बाद में कई तरह के विवादों में फंसे रहने के बाद कैर्न्‍स दीवालिया हो गए।

Advertisment
Advertisment

शानदार रहा कैर्न्‍स का करियर 

कैर्न्‍स (Chris Cairns) ने 62 टेस्ट मैचों में 3,320 और 215 वनडे में 4,950 रन बनाए। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 शतक और 48 अर्धशतक जड़े। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट में 218 और वनडे में 201 विकेट अपने नाम किये। साल 2006 में कैर्न्‍स ने कीवी टीम के लिए अपना आखिरी वनडे श्रीलंका के खिलाफ नेपियर में और आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑक्लैंड में खेला था।

यह भी पढ़ेंः इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट मैच के लिए अय्यर-गिल सहित 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, अर्जुन-रिंकू सहित इन 4 खिलाड़ियों का डेब्यू