Tilak Verma will debut against Pakistan on September 10, Akshar will return, revealed by viral picture

तिलक वर्मा ( Tilak Verma) : टीम इंडिया इस समय एशिया कप में भाग लेने के लिए श्रीलंका गई हुई है। जहां पर टीम इंडिया ने अपने दो ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलकर टूर्नामेंट के सुपर 4 स्टेज में अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ ऐसी फोटोज वायरल हो रही है जिससे यह आशंका जताई जा सकती है टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव हो सकते है और कुछ नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है तस्वीर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, टीम के स्पिनर अक्षर पटेल और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की जिम सेशन के बाद ही ली गई तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में इन खिलाड़ियों के साथ साथ टीम इंडिया के ट्रेनर और फिजियो भी मौजूद है।

तिलक वर्मा को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका

tilak verma

टीम मैनेजमेंट ने इस बात के संदेश दिए है कि टीम इंडिया 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को टीम में शामिल कर सकती है। वही अगर टीम ऐसा कुछ करती है तो तिलक वर्मा को भी नंबर 4 श्रेयस की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है। जिससे टीम के साथ मिडल ऑर्डर में एक लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज का विकल्प मौजूद हो।

Advertisment
Advertisment

अक्षर पटेल को भी मिल सकता है पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मौका

टीम मैनेजमेंट चाहे तो अक्षर पटेल को रवींद्र जडेजा की जगह 10 सितंबर वाले मुकाबले में शामिल किया जा सकता है। रवींद्र जडेजा ने पिछले मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले लिए शामिल किया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह की होगी टीम इंडिया में वापसी

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 4 सितंबर वाला मुकाबला नहीं खेला था। उनकी जगह पर इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने प्लेइंग 11 में जगह बनाई थी। अब 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते है।

10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा ( कप्तान) , शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल( विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या ( उपकप्तान), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 160 kmph की रफ्तार से हड्डी तोड़ने वाले गेंदबाज के साथ कुल 12 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू