Tushar Deshpande created havoc, batted at number 11 and scored a century, gave full credit to Dhoni

तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) नाम तो सुना ही होगा। यह नाम सामने आते ही हमारे नजर में छोटे कद के तेज गेंदबाज नजर आते हैं जो IPL में CSK की ओर से विपक्षी बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाते नजर आते हैं। तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) के बारे में अगर बताए कि वह बल्लेबाजी से कमाल किए हैं तो यह जानकर आपको हैरानी होगी, लेकिन ऐसा हुआ है।

अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने करने वाले तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) इस बार अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिए काल बन गए हैं। रणजी ट्रॉफी के क्वॉटर फाइनल मुकाबले में बड़ोदरा के खिलाफ उन्होंने ऐसी विस्फोटक पारी खेल डाली, जिसकी चारो ओर चर्चा हो रही है। तुषार ने अपनी बल्लेबाजी का श्रेय एमएस धोनी (MS Dhoni) को दिया है। उन्होंने कहा CSK की ओर से खेलते हुए धोनी से काफी कुछ सीखने को मिला है।

Advertisment
Advertisment

11 वें नंबर पर जड़ा शतक

तुषार देशपांडे ने मचाया कोहराम, 11वें नंबर पर बल्लेबाजी कर जड़ डाला शतक, धोनी को दे डाला पूरा श्रेय 1

रणजी ट्रॉफी के 2023-24 के सेशन में तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने कोहराम मचा दिया है। उन्होंने क्वटर फाइनल मुकाबले में बड़ोदरा के खिलाफ मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगा दिया है। तुषार ने 129 गेंदों में 10 चौके और 8 छक्के की मदद से 123 रन जड़ दिए। उन्होंने यह रन 95 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बनाया है। तुषार के अलावा उनके जोड़ीदार तनुष कोटियन ने भी 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने ने भी  129 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए हैं।

दसवें विकेट लिए रिकॉर्ड साझेदारी

निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ स्थापित बल्लेबाज बड़ी साझेदारी कर जाते हैं। लेकिन क्वाटर फाइनल के मुकाबले में बड़ौदरा के खिलाफ मुंबई के नंबर 10 और 11 के बल्लेबाजों ने 232 रनों की साझेदारी कर डाली। तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की इस रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर मुंबई की टीम 569 रन बनापाने  में कामयाब हो पाई। एक समय 337 पर 9 विकेट खोकर मुंबई की टीम मुश्किल में थी,लेकिन दोनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने मुंबई को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

पहली पारी में मुशीर ने जड़ा था दोहरा शतक

मैच की पहली पारी में मुंबई ने पहली पारी में 384 रन बनाए थे, जिसमें मुशीर खान (Musheer Khan) 357 गेंदों पर 203 नाबाद पारी खेली थी। मुशीर ने 18 चौके जड़े हैं। बड़ौदा की पहली पारी 348 पर सिमट गई। पहली पारी में मामूली सा बढ़त हासिल करने वाली मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में 569 रन बनाए तुषार और तनुष के अलाव मुंबई की ओर से पृथ्वी शॉ ने 83 रनों की पारी खेली। सेमीफाइनल में बड़ौदा को जगह बनाने के लिए 570 रन बनाने हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंःरोहित शर्मा ने खुलेआम हार्दिक पंड्या से लड़ाई का किया ऐलान, कहा ‘उसे अब कभी नहीं दूंगा अपनी टीम में मौका