VIDEO: After giving the trophy, Rohit Sharma showed arrogance, slapped this player publicly

Rohit Sharma: 17 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला चेन्नई चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. आज भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टॉस और फिर इस मुकाबले को जीत लिया. तीसरे टी-20 मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद से भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है.

बता दे कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया ये सीरीज क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट का भारतीय टीम का आखिरी सीरीज था जिसमें जीत हासिल करने के बाद से भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी शानदार अंदाज में जश्न मनाया है जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरी टी-20 मुकाबले को जीतने के बाद से भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत टीम ने इस सीरीज में अफगानिस्तान का इस मुकाबले में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. इस सीरीज को जीतने के बाद से रोहित शर्मा ने सबसे पहले रिंकू सिंह के हाथों में ट्रॉफी सौंपी.

हालांकि, ट्रॉफी सौंपने के तुरतं बाद उन्होंने स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद से अब कई सारे क्रिकेट फैंस रोहित के इस हरकत से नराज हो गए हैं.

यहां देखें वीडियो-

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने की धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के मुकाबले में भारतीय टीम जीत के बाद से रोहित शर्मा के नाम एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बन गया है. दरअसल, रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है.

एमएस धोनी ने अपने कप्तानी में भारत को कुल 42 मुकाबलों में जीत दिलाई थी और रोहित शर्मा ने भी आज धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. गौरतलब हो कि अफगानिस्तान और भारत के बीच खेला गया तीसरा मुकाबला 2 बार टाई हुआ और टी-20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.

यह भी पढ़ें-तीसरे टी20 में बने 13 बड़े रिकॉर्ड्स, शतक जड़ रोहित ने रचा इतिहास, तो बतौर कप्तान इस मामले में कोहली को पछाड़ा

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki