VIDEO: After time out, Angelo Mathews found a new way to get out, God forbid even the enemy gets out like this

वनडे वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंका(Sri Lanka) के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के आउट होने के तरीके ने क्रिकेट जगत में हलचल पैदा कर दिया था।  विश्वकप में श्रीलंका- अफगानिस्तान (Srilanka- Afghanistan) के दौरान एंजलो मैथ्यूज टाइम आउट हो गए थे। अब अफगानिस्तान-श्रीलंका श्रीलंका- अफगानिस्तान (Srilanka- Afghanistan) के बीच एक मात्र टेस्ट सीरीज के दौरान मैथ्यूज हिट विकेट आउट हो गए।

एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के नए-नए तरीके से आउट होने पर फैंस में सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं। एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) आउट होने से पहले शानदार शतक लगाकर श्रीलंका को मैच में काफी आगे कर दिया। श्रीलंका की पहली पारी 439 रन पर सिमटी जबकि अफगानिस्तान पहली पारी में सिर्फ 198 रन ही बना पाया।

Advertisment
Advertisment

हिट विकेट आउट हुए मैथ्यूज

VIDEO: टाइम आउट के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने खोजा आउट होने का नया तरीका, भगवान करें दुश्मन भी ना हो इस तरह OUT 1

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हो रहे टेस्ट मैच में श्रीलंका की पारी के 102 वें ओवर में अफगान स्पिनर कैस के ओवर की दूसरी गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए। कैस की गेंद को घुटने के बल बैठकर फाइन लेग में चौके ले लिए भेजा। इसी दौरान एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) अंदाजा नहीं लगा पाए की वह विकेट से कितनी दूरी पर हैंऔर  उन्होंने बैट स्टंप में दे मारा।

आउट होने से पहले मैथ्यूज श्रीलंका के लिए अपना काम कर दिया था। उन्होंने  259 गेंदों का सामनका करते हुए 14 चौके  और 3 छक्के सी सहायता से 141 रन बनाए उऩके इस शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका पहली पारी 439 रन बनाने में कामयाब हुआ।

वर्ल्डकप 2023 में हुए थे टाइम आउट

VIDEO: टाइम आउट के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने खोजा आउट होने का नया तरीका, भगवान करें दुश्मन भी ना हो इस तरह OUT 2

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को बिना कोई गेंद खेले टाइम आउट के चलते अंपायर ने आउट करार दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह घटना पहली बार घटी है। श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बादएंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews)  को बल्लेबाजी करने आना था।

क्रीज पर पहुंचने से पहले मैथ्यूज के हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। इसके बाद मैथ्यूज ने बगैर अंपायर को बताए साथी खिलाड़ी से हेलमेट मंगाया। इस दौरान समय लगा इसी का फायदा उठाकर बांग्लादेश के कप्तान ने आउट की अंपील कर दी फिर अंपायर को नियम के मुताबिक आउट देना पड़ा।

अच्छी स्थिति में है श्रीलंका

अफगानिस्तान को 200 के अंदर समेटने के बाद श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 439 रन बनाए। श्रीलंका 201 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर लिया है। दूसरी पारी में पलटवार करते हुए अफगान के ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी कर ली है।

यह भी पढ़ेंःविशाखापत्तनम टेस्ट के बीच भारतीय फैंस पर टुटा दुखों का पहाड़, अचानक इन 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट से लिया संन्यास