VIDEO: Barmy Army crossed all limits of meanness, did this shameful act when captain Rohit Sharma was out

Rohit Sharma: रांची टेस्ट (Ranchi Test) के दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 353 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे अधिक 122 रन बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुए। इसके अलावा ओली रॉबिनसन ने अपने करियर का पहली अर्धशथक लगाया वह 58 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए। फोक्स ने 47 रनों की पारी खेली।

भारत की ओर से अधिक विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया उन्होंने 32 ओवर गी गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए, इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे आकाश दीप को तीन सिराज को 2 और अश्विन को एक विकेट मिला, जबकि कुलदीप विकेट ले पाने में नाकामयाब हुए।

Advertisment
Advertisment

भारत की पहली पारी में शुरुआत खराब टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने 2 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन चले गए हैं। रोहित के जल्दी आउट होने पर इग्लैंड की बार्मी आर्मी क्रिकेट फैन ग्रुप ने स्टेडियम में रोहित के पवैलियन जाने पर भद्दा इशारा किया।

रोहित के आउट होने पर बोला बाय-बाय

VIDEO: बार्मी आर्मी ने पार की नीचता की सभी हदें, कप्तान रोहित शर्मा के OUT होने पर कर डाला ये शर्मनाक कांड 1

रांची टेस्ट में भारत की पहली पारी शुरू होते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आउट हो गए। वह अपने 2 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर बेन फॉक्स को कैच दे दिया। रोहित जिस वक्त आउट हुए उस समय भारत का स्कोर सिर्फ चार रन था।

रोहित जब आउट होकर पवैलियन लौट रहे थे तब इंग्लैंड के क्रिकेट फैन अपने जगह पर खड़े होकर भारतीय कप्तानी को बाय-बाय का इशारा कर रहे थे। इसी वीडियो को बार्मी- आर्मी ने एक्स सोशल साइट पर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया “बाय- बाय रोहित”

Advertisment
Advertisment

पिछले मैच में रोहित ने लगाया था शतक

इसस सीरीज के शुरू के दो मैचों की चारो पारियों में बल्ले से फ्लॉप साबित हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने राजकोट टेस्ट में शानदार शतक लगाकर इग्लैंड को पहली पारी में ही बैकफुट पर धकेल दिया था। शर्मा ने  पहली पारी में 131 रनों की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। रोहित शर्मा इस सीरीज में  रांची टेस्ट से पहले तक 3 मैच की 6 पारियों में 240 रन बनाए हैं।

भारत सीरीज में 2-1 से आगे

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया था फिर भारत विशाखापट्टनम और राजकोट टेस्ट लगातार जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना लिया। भारत को सीरीज जीतने के लिए एक टेस्ट मैच और जीतने की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को 2012 दोहराने के लिए दोनों टेस्ट जीतना होगा।

यह भी पढ़ेंःWATCH: रांची टेस्ट के बीच रोहित शर्मा की गंदी हरकत आई सामने, तस्वीर देख आपको आ जाएगी उल्टी