video-dhoni-showed-agility-like-a-leopard-against-gujarat-took-a-stunning-catch

धोनी (Dhoni): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला गया। चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके चलते टीम गुजरात के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल करने में सफल रही।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 206 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात मात्र 143 रन ही बना पाई और 63 रनों से मुकाबला हार गई। वहीं, इस मुकाबले में सीएसके टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बेहतरीन कैच पकड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

Dhoni ने लपका बेहतरीन कैच

VIDEO: गुजरात के खिलाफ धोनी ने दिखाई चीते सी फुर्ती, हवा में कई फीट दूर उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच 1

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की तरफ से शिवम दुबे और रचिन रविंद्र ने ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके चलते सीएसके ने गुजरात के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन गुजरात के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जबकि गुजरात पारी के दौरान विकेट के पीछे एक बार फिर एमएस धोनी ने कमाल दिखाया और बेहतरीन कैच पकड़ सुर्खियों में बने हुए हैं।

धोनी ने विजय शंकर का बेहतरीन कैच पकड़ा ,बता दें कि, डेरिल मिचेल की गेंद पर विजय शंकर ने शॉट खेला और गेंद काफी तेजी से विकेट के पीछे गई। जिसपर धोनी ने हवा में छलांग लगाई और कई फुट ड्राइव मारकर कैच पकड़ा।

यहां देखें Video:

Advertisment
Advertisment

धोनी इस सीजन नहीं कर रहे हैं कप्तानी

बता दें कि, आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी। लेकिन सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी और टीम ने युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इस सीजन टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम अपने पहले 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।

शिवम दुबे और रचिन रविंद्र ने खेली ताबड़तोड़ पारी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने मात्र 20 गेंद में 46 रन बनाए। रविंद्र ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मात्र 23 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। जिसके चलते सीएसके ने गुजरात के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा।

Also Read: RCB vs PBKS मैच में बने 12 बड़े रिकार्ड्स, IPL 2024 में कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में कई दिग्गजों को पछाड़ा