These 2 foreign players got lucky by playing in IPL 2024 got a chance in T20 World Cup team

IPL 2024: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण खेला जा रहा है। पिछले साल दुबई में आयोजित किए गए मिनी ऑक्शन के दौरान कई सारे नए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। उनमें से कुछ प्लेयर्स आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत रहे हैं। आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में दो युवा विदेशी खिलाड़ियों का टिकट कटने जा रहा है। इनमें से एक दिल्ली कैपिटल्स की, तो एक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलता है। आइए विस्तार से जानते हैं।

टी20 विश्व कप खेलने जाएंगे ये दो विदेशी खिलाड़ी

IPL 2024
IPL 2024

मथीशा पथिराना

श्रीलंका के युवा खिलाड़ी मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) काफी शानदार गुजर रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अबतक इस सीजन में कुल 5 मुकाबले खेले हैं। इनमें पथिराना ने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका औसत 13.82 का रहा है। आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में श्रीलंकाई टीम उन्हें चाहकर भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड से बाहर नहीं रख सकती है। बता दें कि वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे।

Advertisment
Advertisment

जैक फ्रैसर मैकगर्क

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान सनसनी मचाने वाले खिलाड़ियों में दिल्ली कैपिटल्स के जैक फ्रैसर मैकगर्क का भी नाम शामिल है। दाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अबतक इस सीजन में 5 मैच खेले हैं। इनमें 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 49.40 की औसत से 247 रन ठोके हैं। इस दौरान मैकगर्क का स्ट्राइक रेट 237.50 का रहा है। आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस युवा खिलाड़ी को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल कर सकती है। वह आगामी विश्व कप में टीम के लिए प्रमुख हथियार साबित हो सकते हैं।

सभी टीमें इस दिन करेंगी स्क्वॉड की घोषणा

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान सभी टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा करेगी। सोशल मीडिया पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही हैं कि 1 मई तक सभी 20 टीमों को अपनी अनंतिम टीम की घोषणा करनी है। 1 जून से इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है। अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करने वाले हैं। पहली बार टूर्नामेंट के इतिहास में 20 टीमें एक साथ शिरकत कर, खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी। करीब एक महीने तक चलने वाले वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को होगा।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुबह-सुबह हुआ टीम इंडिया का ऐलान, खराब फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज को भी मिली जगह

Advertisment
Advertisment