VIDEO: Even with a broken bat, Grace Harris hit a long six of 110 meters, scored 136 runs in 59 balls.

ऑस्ट्रेलिया में इस समय महिला बिग बैश लीग (Womens Big Bash League 2023) खेला जा रहा है। 19 अक्टूबर से शुरू हुई इस लीग में अब तक पांच मुकाबले खेले गए और हमें इस दौरान कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

जबकि 22 अक्टूबर को पर्थ स्कॉरचर्स विमेंस और ब्रिसबेन हीट विमेंस (Perth Scorchers Women vs Brisbane Heat Women) का मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में कुछ हैरतअंगेज दृश्य देखने को मिला। बता दें कि, ब्रिसबेन हीट विमेंस टीम की सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (Grace Harris) ने टूटे बल्ले से छक्का जड़ दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

ग्रेस हैरिस ने जड़ा टूटे बल्ले से छक्का

VIDEO: टूटे बैट से भी इस खिलाड़ी ने लगा दिया 110 मीटर का लम्बा छक्का, जड़ डाले 59 गेंद पर 136 रन 1

महिला बिग बैश लीग में खेले गए 5वें मुकाबले में ब्रिसबेन हीट विमेंस टीम की सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस से एक अजीबोगरीब शॉट देखने को मिला। जो की अकसर हमें क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलता नहीं है।

बता दें कि, इस मुकाबले में ग्रेस हैरिस ने टूटे बल्ले से छक्का जड़ा। दरअसल, ग्रेस हैरिस ने एक शॉट पिच गेंद पर शॉट खेला और गेंद जैसे ही बल्ला से लगा ग्रेस हैरिस का बैट दो हिस्से में हो गया। लेकिन ग्रेस हैरिस ने इस गेंद पर जोर से प्रहार की थी। जिसके चलते गेंद छक्के के लिए गई और मैदान पर सभी खिलाड़ी हैरान रह गईं।

यहां देखें Video:

Advertisment
Advertisment

ग्रेस हैरिस ने जड़ा तूफानी शतक

बिग बैश लीग के पांचवे मुकाबले में ग्रेस हैरिस के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला। पर्थ स्कॉरचर्स विमेंस टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन हीट विमेंस टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 229 रन बनाए। ब्रिसबेन हीट टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ पारी खेली। बता दें कि, ग्रेस हैरिस ने मात्र 59 गेंदों में 136 रन बनाई। जिसमें 12 चौके और 11 छक्के जड़े। ग्रेस हैरिस इस मुकाबले में 136 रन बनाकर नाबाद रही।

ब्रिसबेन हीट विमेंस ने जीता मुकाबला

इस मुकाबले में पर्थ स्कॉरचर्स विमेंस टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन हीट वूमेंस टीम ने 20 ओवर में 229 रन बनाए। जिसके जवाब में पर्थ स्कॉरचर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी और 50 रनों से मुकाबला हार गई।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान! 7 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, चुने गए नए कप्तान-उपकप्तान