VIDEO: जैक क्राउली को लगी आकाश चोपड़ा की काली जुबान, जैसे ही की भविष्यवाणी, वैसे ही अगली गेंद पर खो बैठे विकेट 1

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत शानदार रही। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी में नजर लगाई और इंग्लैंड को अपने सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली (Zak Crawley) का विकेट गवांना पड़ा। आकाश चोपड़ा के भविष्वाणी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

Aakash Chopra ने लगाई इंग्लैंड की बल्लेबाजी को नजर

VIDEO: जैक क्राउली को लगी आकाश चोपड़ा की काली जुबान, जैसे ही की भविष्यवाणी, वैसे ही अगली गेंद पर खो बैठे विकेट 2

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जिओ सिनेमा पर कमेंट्री कर रहे हैं। पहले सेशन में आकाश चोपड़ा द्वारा की गई एक भविष्वाणी एक दम सही साबित हुई। बता दें कि, इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और 20 रन बनाकर खेल रहे थे।

लेकिन इस दौरान आकाश चोपड़ा ने भविष्वाणी की और अब जैक क्राउली आउट हो जाएंगे। बता दें कि, आकाश चोपड़ा ने जैसे ही यह बात बोली उसकी अगली ही गेंद पर जैक क्राउली को रविचंद्रन अश्विन ने आउट कर दिया। इसके बाद अब आकाश चोपड़ा का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ फैंस का मानना है कि, आकाश चोपड़ा की काली जुबान के चलते जैक क्राउली को आउट होना पड़ा।

यहां देखें Video:

Advertisment
Advertisment

पहले सेशन का खेल समाप्त

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का पहला सेशन समाप्त हो चूका है। पहले सेशन में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्योंकि, इस मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 55 रन जोड़े।

लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और 6 रनों के अंदर 3 विकेट झटके। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड टीम की तरफ से जो रुट और जॉनी बैरस्टोव ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले सेशन समाप्त होने तक टीम का स्कोर 108/3 रन पहुंचाया।

Also Read: कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में रजत पाटीदार से लाख गुना बेहतर था ये बल्लेबाज, लेकिन रोहित से दुश्मनी होने के चलते नहीं मिली जगह