video-shameful-action-of-babar-azam-in-bangladesh-premier-league-got-angry-at-the-new-player-abused-him

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के बाबार आजम (Babar Azam) के साथ कुछ भी सही नहीं हो रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में  पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था जिसके बाद से बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था। अब बाबर आजम की  विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ मारपीट की खबरें सामने आ रही है।

मामला इतना आगे बढ़ गया था कि बीच-बचाव करने के लिए विपक्षी टीम के कप्तान और अंपायर को बीच  बचाव करना पड़ा। बीच मैदान में इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

बीपीएल में विपक्षी खिलाड़ी से भिड़े बाबर

VIDEO: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बाबर आजम की शर्मनाक हरकत, नए-नवेले खिलाड़ी पर भड़के, दी गंदी गाली 1

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबार आजम (Babar Azam) की लड़ाई वाला वीडियो जो वायरल हो रहा है वह किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की नहीं, बल्कि लीग टूर्नामेंट का है।  दरअसल बाबर आजम इनदिनों  बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) खेलने में व्यस्त हैं। वह रंगपुर रायडर्स (Rangpur Riders) टीम की ओर से खेल रहे हैं।

शनिवार को हुए  दुरदांतो ढाका के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम की लड़ाई दुड़दांतो ढाका (Durdanto Dhaka) के विकेटकीपर इरफान सुकुर के से हो गई। दोनें के बीच यह लड़ाई पारी के 13वें ओवर में हुई। लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बीच-बचाव में विपक्षी कप्तान और अंपायर को आना पड़ा

बीच मैदान हुई इस लड़ाई की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जाता है कि इस लड़ाई को रोकने  के लिए विपक्षी टीम दुरदांतो ढाका (Durdanto Dhaka) के कप्तान और दोनों मैदानी अंपायर को बीच में आना पड़ा। बाबर आजम- और इरफान सुकुर के बीच काफी बहस हो रही  थी. दोनों रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

Advertisment
Advertisment

बाबर बीबीएल में लगा चुके हैं दो अर्धशतक

बाबर आजम (Babar Azam)  बीबीएल में रंगापुर राइडर्स (Rangpur Riders) की ओर से खेलते हुए हो फिफ्टी लगा चुके हैं। 27 जनवरी को दुरदांतो ढाका (Durdanto Dhaka) खिलाफ खेले गए मैच में बाबर आजम ने 46 गेंदों 62 रनों की पारी खेली। बाबर के इस पारी मदद से रंगापुर  राइडर्स बीस ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाने में कामयाब रही। इससे पहले बाबर आजम में 56 रनों की भी पारी खेली थी।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6….. ‘5 छक्के-23 चौके’, तन्मय अग्रवाल के बाद रणजी ट्रॉफी में दिखा धोनी के दोस्त का जलवा, मात्र इतनी गेंदों में तिहरा शतक ठोक मचाया कोहराम