Virat Kohli will play as an impact player in IPL 2024, will not field just because of this player

Virat Kohli : टीम इंडिया के स्टार दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब जनवरी 2024 में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलने का फैसला किया है. विराट कोहली हमें अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मुक़ाबले में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

इसी बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के टीम मैनेजमेंट के सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार विराट कोहली आईपीएल 2024 के सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए नज़र आ सकते है. सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार केवल इस खिलाड़ी के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली (Virat Kohli) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खिलाने को मजबूर है.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे

Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आईपीएल 2024 के सीजन खत्म होने के बाद टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भाग लेना है. ऐसे में विराट कोहली आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल हो सकते है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम मैनेजमेंट विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए फ्रेश रखने के लिए केवल बल्लेबाज़ी करने के लिए टीम के साथ जोड़ सकती है.

मयंक डागर के चलते लिया जा सकता है यह फैसला

Mayank Dagar

आईपीएल 2024 के ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने टीम में मौजूद शाहबाज़ अहमद को सनराइज़र्स हैदराबाद में मयंक डागर से ट्रेड कर लिया था. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मयंक डागर को आईपीएल 2024 के सीजन में विराट कोहली के इम्पैक्ट के तौर पर फील्डिंग करते दौरान टीम में शामिल कर सकती है. मयंक डागर को विराट कोहली (Virat Kohli) के इम्पैक्ट के तौर पर शामिल करने से टीम को मयंक डागर (Mayank Dagar) जैसा वर्ल्ड क्लास फील्डर के साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर का विकल्प मिल जाएगा. जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को काफी बैलेंस प्रदान कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-ब्रेकिंग न्यूज: अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा झटका, कप्तान चोटिल होकर सीरीज से बाहर