virat singh 100 in ranji trophy before india vs england test series

England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार रात टीम का ऐलान कर दिया था। जिस टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट (India vs England Test Series) सीरीज के लिए सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है, चूंकि दोनों देशों के बीच करीब 2 साल के बाद कोई टेस्ट सीरीज होने जा रही है।

इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही विराट के बल्ले ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टी20 अंदाज में तूफानी शतक जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। तो आइए विराट की उस पारी के बारे में और अच्छे से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

England टेस्ट सीरीज से पहले गरजा विराट का बल्ला!

virat singh 100 in ranji trophy before india vs england test series

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को 25 जनवरी से इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज का अंतिम मैच 7 जनवरी से धर्मशाला के खुबशुरत मैदान पर खेला जाना है। जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। और इसी बीच विराट के बल्ले से टी20 स्टाइल में शानदार शतक देखने को मिला है। हालांकि वह विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं नहीं विराट सिंह (Virat Singh) हैं, जो घरेलू क्रिकेट में झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

विराट सिंह के बल्ले से निकला तूफानी शतक

बता दें कि विराट सिंह ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के मैच नंबर 21 में झारखंड की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र की टीम के खिलाफ 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 108 रन बनाए हैं, जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 63.16 का था। उनकी इस दमदार पारी की वजह से सभी फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम को एक अच्छी स्थिति में पंहुचा दिया है।

विराट सिंह की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसी बीच फैंस को विराट कोहली और विराट सिंह में गलतफहमी हो गई है। मगर दोनों खिलाड़ी अलग हैं और किंग कोहली अभी अफगानिस्तान टी20 सीरीज (Afghanistan T20 Series) की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान सीरीज की तैयारी में जुटे हैं किंग कोहली

विराट कोहली ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में अपना अंतिम टी20 मैच खेला था और अब एक बार फिर उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में मौका दिया गया है। जिसके पहले मुकाबले में वह निजी कारणों की वजह से शामिल नहीं हो सके थे। लेकिन अब वह टीम के साथ जुड़ गए हैं और 14 जनवरी को मैदान पर अपना जलवा बिखेरने को भी तैयार हैं। भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 कल (14 जनवरी) होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. जिम्बाब्वे के इस 24 साल की खिलाड़ी ने रचा इतिहास, एक साथ 10 छक्के लगा खेल डाली 300 रन की बड़ी पारी