Virender Sehwag Controversial statement on hardik pandya rohit sharma conflict

Virender Sehwag: मुंबई इंडियंस के खेमे में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है। दरअसल जब से हार्दिक पांड्या ने इस टीम की कमान संभाली है, तब से इस टीम के दो टुकड़े हो गए हैं। एक गुट रोहित शर्मा के सपोर्ट में है, तो वहीं दूसरा नए नवेले कप्तान का साथ दे रहे हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों का भी इसको लेकर अलग-अलग मत है। कोई टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही बता रहे हैं, तो कुछ रोहित के कप्तानी से हटाने के फैसले पर आपत्ति जता रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इसपर अपनी दो टूक राय रखी है।

Virender Sehwag ने रोहित-हार्दिक मुद्दे पर दिया अपना मत

Virender Sehwag
Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भले ही क्रिकेट से दूरी बना ली हो, मगर इसके बावजूद वह आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं। दरअसल वीरू किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से बयान देते हैं। इसके चलते कई बार उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। हाल ही में सहवाग ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विवाद पर बयान दिया है। दरअसल क्रिकबज पर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हार्दिक का सपोर्ट करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

“पिछले तीन सीजन में रोहित शर्मा कप्तान थे, लेकिन रन नहीं बना पाए और ट्रॉफी भी नहीं जीत सके।”

मैदान पर प्रदर्शन में दिखा है असर

मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी शर्मनाक रहा है। दरअसल इस टीम ने अबतक खेले गए 8 मुकाबलों में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम 3 ही मैच जीत सकी है। जबकि 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कुल 6 अंकों के साथ मुंबई की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर मौजूद है। जब टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया था, तब ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही थी कि यह टीम कुछ अलग परफॉर्मेंस दिखा पाने में सफल रहेगी। हालांकि अब तक यह टीम फिसड्डी साबित हो रही है।

मुंबई इंडियंस इस दिन खेलेगी अपना अगला मैच

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। 27 अप्रैल को यह मैच आयोजित किया जाएगा। दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है। घरेलू मैदान पर दिल्ली को फायदा मिलने वाला है। हालांकि मुंबई की टीम उनकी तुलना में मजबूत नजर आ रही है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Point Table: चेन्नई की हार के बाद बदला अंक तालिका का गणित, लखनऊ को हुआ चौतरफा फायदा, जानिए अन्य टीमों का भी हाल