'मेरा रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा...' घमंड में चूर हुआ ये पूर्व भारतीय बल्लेबाज, बड़बोलेपन में खुद को बताया सचिन से भी महान 1

सचिन (Sachin): टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर 15 फरवरी से खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से 2 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। जबकि तीसरे टेस्ट मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहली पारी में 131 रनों की शानदार पारी खेली।

जबकि इस पारी में रोहित शर्मा ने 3 छक्के लगाए। जिसके चलते अब रोहित शर्मा टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने की लिस्ट में आ गए हैं। जबकि पहले स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (VirenderSehwag) हैं। वहीं, आज हम इस पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के विवादित बयान के बारे में बात करेंगे जब उन्होंने अपने आप को महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से अपना आप को महान खिलाड़ी बताया था।

Advertisment
Advertisment

Sachin से भी बड़ा खिलाड़ी हूँ मैं

'मेरा रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा...' घमंड में चूर हुआ ये पूर्व भारतीय बल्लेबाज, बड़बोलेपन में खुद को बताया सचिन से भी महान 2

टीम इंडिया के पूर्व ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इंटरनेशनल मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जबकि संन्यास के बाद वीरेंद्र सहवाग अपने बयानों से काफी सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग कई बार इंटरव्यू में कह चुकें हैं कि, उनका रिप्लेसमेंट टेस्ट क्रिकेट में न पहले कोई था और न आगे कोई हो पाएगा।

जिसके चलते सहवाग के इस बयान को काफी विवादित बयान माना जाता है। क्योंकि, कुछ क्रिकेट फैंस इस बयान को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से जोड़तें हैं और सहवाग को काफी ट्रोल भी करते हैं।

वीरेंद्र सहवाग का रहा है शानदार करियर

बता दें कि, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग दिग्गज बल्लेबाज हैं और उनके द्वारा बनाए गए रिकार्ड्स अभी तक नहीं टूट पाए हैं। सहवाग टीम इंडिया की तरफ से 104 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 180 पारियों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं। सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 23 शतक और 32 अर्धशतक हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि सहवाग ने 251 वनडे मैचों की 245 पारियों में 35.06 की औसत से 8273 रन बनाए हैं। सहवाग वनडे फॉर्मेट में 15 शतक और 38 अर्धशतक लगा चुकें हैं। वहीं, वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के लिए 19 टी20 मैचों में 145 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए हैं। बता दें कि, सहवाग साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रह चुकें हैं। सहवाग टीम इंडिया के लिए 1999 में डेब्यू किए थे और उन्होंने साल 2013 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेला था।

टेस्ट में भारत की तरफ से जड़ चुकें हैं सबसे ज्यादा छक्के

अभी भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 3 छक्के लगाए। जिसके चलते रोहित शर्मा अब पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ चुकें हैं। धोनी के नाम 90 टेस्ट मैचों में 78 छक्के थे। लेकिन अब रोहित शर्मा 57 मैचों में 80 छक्के लगाकर धोनी से आगे निकल गए हैं। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के नाम ही है। सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए हैं।

Also Read: अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हरा न्यूजीलैंड ने WTC फाइनल में जगह की पक्की, भारत नहीं इस टीम से होगी खिताबी भिड़ंत