watch pakistan team copying team india tradition

Team India: पाकिस्तान टीम इस समय न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। उन्हीं के घर में इस श्रंखला का आयोजन किया जा रहा है। अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मैच बारिश से धुलने के बाद दूसरे मैच में उन्होंने जीत दर्ज की। इसके बाद उनके ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया (Team India) जैसी प्रथा देखने को मिली। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान ने शुरु की Team India जैसी प्रथा

Pakistan Dressing Room
Pakistan Dressing Room

पाकिस्तान टीम आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। पिछले कुछ समय से वह बदलाव के गौर से भी गुजर रही है। पिछले साल खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के बाद से लेकर अब तक कई बार टीम मैनेजमेंट से लेकर कप्तान बदले जा चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पूर्व बाबर आजम के हाथों में कप्तानी सौंपी गई। उनके नेतृत्व में फिलहाल टीम का माहौल स्थिर और मिलनसार हुआ है। बीते दिन जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में एक अवॉर्ड समारोह रखा गया। इसमें शाहीन अफरीदी को बेस्ट फील्डिंग के सम्मान से नवाजा गया।

Advertisment
Advertisment

यहां देखें वीडियो:

टीम इंडिया ने शुरु की थी ये परंपरा

सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान द्वारा शुरु किए ड्रेसिंग रूम अवॉर्ड शो को टीम इंडिया (Team India) की नकल बता रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद उनके ड्रेसिंग रूम में इस तरह का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। गौरतलब है कि पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय टीम में इस तरह का रिवाज़ शुरु किया गया था। हर मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाता था। उनके द्वारा शुरु की गई ये परंपरा बाकी टीमों के लिए भी एक मिसाल बनी।

इस दिन पाकिस्तान खेलेगा दूसरा मैच

बीते 20 अप्रैल को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रावलिपिंडी में दूसरा टी20 खेला गया था। टॉस हारकर पहले खेलते हुए कीवी टीम केवल 90 रन बनाकर सिमट गई। शाहीन और आमिर ने क्रमश: 3 और 2 विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 12.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंदों में 45 रन ठोके। बता दें कि अब ये दोनों टीमें 21 अप्रैल को तीसरा मैच खेलने उतरेगी। फिलहाल सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये खिलाड़ी होगा विकेटकीपर, IPL में काट रहा है गदर