West Indies' 15-member squad for T20 World Cup 2024 announced! Andre Russell-Shamar Joseph also gets a chance

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जबकि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। जबकि बात करें दूसरी मेजबान देश वेस्टइंडीज की तो इस टीम को अपना पहला ग्रुप मुकाबला 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के साथ खेलना हैं।

बता दें कि, वेस्टइंडीज टीम टी20 वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट पहले ही 2 बार जीत चुकी है। जबकि इस बार भी वेस्टइंडीज टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं और टीम तीसरी बार चैंपियन बनाना चाहेगी। वहीं, आज हम बात करेंगे कि, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में वेस्टइंडीज की संभावित टीम का हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

आंद्रे रसल की हो सकती है टी20 वर्ल्ड कप में वापसी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम घोषित! आंद्रे रसेल-शमार जोसेफ को भी मौका 1

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया था। जिसमें इंग्लैंड टीम चैंपियन बनी थी। जबकि वेस्टइंडीज की टीम में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसल को मौका नहीं मिला था। जबकि टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन भी खराब रहा था।

लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला ले सकती है और ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसल को वेस्टइंडीज टीम में शामिल कर सकती है। क्योंकि, रसल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और आईपीएल 2024 में भी अबतक उनका प्रदर्शन बल्ले और गेंद से शानदार रहा है।

युवा गेंदबाज शमार जोसेफ को भी मिल सकता है मौका

जबकि अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच गाबा के मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेला गया था। जिसमें वेस्टइंडीज टीम की तरफ से युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने खतरनाक गेंदबाजी की थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद से उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना तय माना जा रहा है। आईपीएल 2024 में भी शमार जोसेफ खेल रहे हैं और उन्हें अभी तक 1 मैच में ही मौका मिला है। लेकिन शमार जोसेफ की रफ्तार और सटीक गेंदबाजी के चलते उन्हें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में चुना जा सकता है।

पॉवेल होंगे टीम के कप्तान

अभी वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, रोवमैन पॉवेल ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

रोवमैन पॉवेल साल 2022 से टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने अबतक 17 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की है। जिसमें टीम को 10 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार मिली है। जबकि रोवमैन पॉवेल 3 वनडे मैचों भी कप्तानी कर चुकें हैं।

T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज का संभावित स्क्वाड

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, शिमरॉन हेटमायर, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमार जोसेफ, ओशनो थॉमस।

Also Read: रातोंरात टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, आवेश खान-केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को भी मिली जगह