why-gautam-gambhir-had-a-heated-argument-with-the-umpire-in-the-kkr-vs-rcb-match-video

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर भले ही अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन मैदान पर होते हुए, वो क्रिकेट की गर्मी को बरकरार रखते हैं। जैसे विराट कोहली समय-समय पर हाइपर होते रहते हैं, कुछ ऐसा ही गौतम गंभीर के साथ है। आज KKR vs RCB मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहाँ गंभीर अंपायर से बहसबाजी करते नजर आए। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं कि सारा विवाद था क्या ?

अंपायर पर क्यों भड़के गौतम गंभीर?

दरअसल, ये घटना मैच में उस समय हुई जब 19 वां ओवर शुरू होने वाला था। इसी बीच ये देखा गया कि KKR के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चौथे अंपायर से मैदान के बाहर बहस कर रहे थे। बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि टीम के कोच चंद्रकांत पंडित को बीच में आना पड़ा। वीडियो देखकर ये साफ़ लग रहा है कि गंभीर अंपायर के किसी फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। इस बहस को लेकर अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, एक तर्क ये भी है कि सोशल मीडिया पर ये बात कही जा रही है कि KKR के कप्तान चाहते थे कि सुनील नरेन मैदान से बाहर चले जाएं क्योंकि उनके पैर में चोट लगी थी आज बैटिंग के दौरान लेकिन RCB का खेमा इससे खुश नहीं था क्योंकि इससे KKR को एक बाहरी खिलाड़ी को मैदान पर बुलाने का मौका मिल जाता और वो भी तब जब मैच फंसा हुआ था। ऐसी परिस्थति में अगर कोई जो थका हुआ खिलाड़ी नहीं है, वो मैदान पर आता है, तो मैच का रुख बदल सकता है और अंपायर यही चाहते थे कि 3 ओवर का खेल बचा है तो नरेन पूरे मैच में रहे। इसी को लेकर बहसबाजी हुई।

यहाँ देखें वीडियो:

विराट कोहली की भी हुई थी अंपायर से बहस

गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही नहीं बल्कि RCB की पारी जब शुरू हुई थी, तब विराट कोहली की भी अंपायर से बहस हुई थी क्योंकि जिस प्रकार से कोहली आउट हुए, वो एक अब विवाद का विषय बन गया है। रिप्ले में ये देखा गया कि गेंद कोहली के कमर के नीचे हैं लेकिन गेंद फेंकने के समय ऐसा लगा कि वो कमर से ऊपर है। इसी परिस्तिथि में वो आउट हुए, जिसके बाद कमेंटेटर को भी हैरानी हुई लेकिन जब थर्ड अंपायर अपना फैसला सुना दें तो कोई क्या ही कर सकता है ? कोहली 18 रन पर आउट हुए।

मात्र 1 रन से हारी RCB

आपको बता दें कि KKR के खिलाफ RCB को मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। अंत में कर्ण शर्मा (20) और दिनेश कार्तिक (25) ने जीत की उम्मीद जगा दी थी लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद मामला फंस गया और कोहली की टीम को करीबी हार का सामना करना पड़ा। RCB ने 221 रन बनाए और 20 ओवर में ढेर हो गई जबकि कोलकाता ने 222 रन बनाए थे।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: मैच हाइलाइट्स: 43 चौके-24 छक्के, कोहली का विवाद, कर्ण ने जगाई आस, आखिरी ओवर में RCB की करारी हार, 1 रन से KKR की रोमांचक जीत