These 2 teams are qualifying for the finals in WPL, these 3 teams are out of the tournament

WPL : भारत में वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से हो गई है. अब तक वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन में 5 मुक़ाबले खेले जा चूके है. वूमेन प्रीमियर लीग में भाग ले रही पांचो टीमों ग्रुप स्टेज में अपने दो मुक़ाबले खेल चूकी है. वूमेन प्रीमियर लीग में खेले गए अब तक के 5 मुक़ाबलों में हमें कई सारे मुक़ाबलों में आखिरी गेंद पर मुक़ाबला ख़त्म होते हुए देखने को मिला है.

जिसके चलते भारतीय क्रिकेट समर्थक वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) के मुक़ाबलों को देखना काफी पसंद कर रहे है लेकिन वूमेन प्रीमियर लीग में खेले गए 5 मुक़ाबलों के बाद ही यह तय माना जा रहा है कि वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) का फाइनल मुक़ाबला इन 2 टीमों के बीच देखने को मिलेगा और वहीं टी20 लीग में शामिल अन्य 3 टीमों को फाइनल मुक़ाबला खेलने के लिए अगले साल का इंतज़ार करना होगा.

Advertisment
Advertisment

इन दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकता है WPL का फाइनल

WPL
वूमेन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में नंबर 4 पर खत्म करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम मौजूदा वीमेन प्रीमियर लीग के सीजन में नंबर 1 पायदान पर विराजमान है. वीमेन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में खेले गए 2 मुक़ाबलों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 4 अंक और +1.665 की नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर विराजमान है.

वहीं दूसरी पायदान पर वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) की डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम विराजमान है. मुंबई इंडियंस की टीम ने भी कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तान में अब तक खेले दोनों मुक़ाबलों में जीत अर्जित की है. मुंबई इंडियंस (MI) की बात करें तो मुंबई इंडियंस के पास 2 मुक़ाबले खेलने के बाद 4 अंक है लेकिन टीम का नेट रन रेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अपेक्षा में कम है.

इन 3 फ्रैंचाइज़ी की हो सकती है छुट्टी

वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन में मौजूदा समय में तीसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम विराजमान है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पद 2 मुक़ाबले खेलने के बाद 1 जीत और 1 हार के साथ केवल 2 पॉइंट्स मौजूद है वहीं नंबर 4 और नंबर 5 पर मौजूद यूपी वारियर्स (UP Warriors) और गुजरात जिअंट्स (GG) की टीम अब तक इस सीजन में अपने जीत का खाता भी खोल पाने में असफल रही है. ऐसे में यहीं लगता है कि इस बार वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) का एलिमिनेटर मुक़ाबला पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों के बीच में देखने को मिल सकता है.

यहाँ देखे WPL का अपडेटेड Points Table

WPL

Advertisment
Advertisment

यह भी पढेंः इंग्लैंड के बाद अब बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंत-कोहली और ईशान की वापसी