wwe-wrestler-drew-mcintyre-supported-india-in-a-special-way-before-the-world-cup

वर्ल्ड कप (World Cup) को शुरू होने में चंद दिनों का समय बाकी है।  वर्ल्ड कप के लिए भारतीय फैंस को टीम इंडिया से बेहद ज्यादा उम्मीद है क्योंकि 2011 में जब भारत में वर्ल्ड कप हुआ था तब भारत ने ही खिताब अपने नाम किया था और इस बार भी वर्ल्ड का भारत में खेला जा रहा है तो ऐसे ही कुछ उम्मीद इस बार भी भारतीय टीम से फैंस को है।

भारत में जितना क्रेज वर्ल्ड कप को लेकर है, उतना ही क्रेज इंग्लैंड और वहाँ के आस देशों में भी है। इसका जीता जागता सबूत अभी WWE में देखने को मिला है। स्कॉटलैंड के रेसलर ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने WWE की रिंग में ऐसा कुछ किया है। जिसे देख के भारतीय फैंस गदगद हो गए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

ड्रू मैकइंटायर ने WWE की रिंग में पहली Team India जर्सी

WATCH : वर्ल्ड कप जीतने के लिए रोहित शर्मा ने रची साजिश, WWE के इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल 1

WWE के बारे में किसी को कोई इन्ट्रोडक्शन देने की जरूरत नहीं हैं। देश दुनिया में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सब WWE के फैन हैं। हालिया कुछ सालों में WWE ने भी भारत में अपनी पैठ बनाने की कोशिश की है। WWE के CEO ट्रिपल एच ने टीम इंडिया के कप्तान को WWE की चैंपियनशिप का बेल्ट भी भेजा था।

वहीं अब स्कॉटिश रेसलर ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) WWE की रिंग में वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले भारतीय टीम को सपोर्ट किया है। उन्होंने WWE के लाइव मैच में टीम इंडिया की जर्सी पहन के भारत का सपोर्ट किया है। आपको बता दें कि स्कॉटलैंड के रेसलर ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक है। इससे पहले भी वो कई मौकों पर क्रिकेट के प्रति अपनी दिलचस्पी जाहिर कर चुके हैं।

सूर्या और कोहली की कर चुके हैं तारीफ

WWE के स्टार रेसलर ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) भारतीय क्रिकेट के बड़े फैन हैं। वो कई मौकों पर भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ भी करते हुए देखें गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को लेकर ट्वीट किया था कि वो सचिन तेंदुलकर के वनडे में 50 शतकों के रिकॉर्ड को जल्द ही तोड़ देंगे। इसके साथ ही वो सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं।

Advertisment
Advertisment

Also Read: वर्ल्ड कप से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, टीम के लिए 14,220 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.