Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal : आज (22 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस (RR VS MI) के बीच में सीजन का 38वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाएं. 180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने नाबाद रहते हुए शतकीय पारी खेली और मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की इस मैच विनिंग पारी के टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विरोधी दल में रहते हुए उनके खेल से काफी इम्प्रेस दिखे. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की इस पारी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड कप की टिकट प्रदान कर दी है.

Advertisment
Advertisment

रोहित ने थपथपाई यशस्वी की पीठ

Yashasvi Jaiswal

राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हुए मुकाबले में खेलते हुए भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी नाबाद शतकीय पारी की मदद से मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से मात दी.

मुक़ाबला जीतने के बाद जब साथी खिलाड़ी आपस में स्पोर्ट्समेन स्पिरिट को निभाने के लिए हैंड शेक करते हुए नज़र आ रहे थे तो उस समय मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की बातचीत हुई. उसी वीडियो क्लिप को देखकर कई क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि रोहित शर्मा ने केवल यशस्वी जायसवाल को उनकी पारी के किए शुभकामनाएं नहीं दी बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चुने जाने की ख़बर भी दी.

Advertisment
Advertisment

यशस्वी जायसवाल ने खेली 104 रनों की पारी

राजस्थान रॉयल (RR) के लिए सीजन के पहले आठ मुक़ाबलों में बिल्कुल शांत रहने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दर्ज करवाने के लिए 60 गेंद पर 104 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 16 गेंद पर 78 रन बनाए वहीं इस पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने 173 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की खूब धुनाई की.

रोहित-यशस्वी निभा सकते है वर्ल्ड कप में ओपनर का रोल

अगर कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने जाने वाले स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल को मौका देते हैं तो वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले उसे आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज का रोल कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) निभाते हुए नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़े : मैच हाइलाइट्स: 31 चौके- 17 छक्के, 5 बार की चैंपियन को शतकवीर जायसवाल ने जमीन पर पटका, हार्दिक के 100वें मैच में 9 विकेट से हारी मुंबई