Free Fire MAX: मैदान पर शॉटगन्स की श्रेणी में मिलती हैं कमजोर गन्स, इनका उपयोग करके हर मैच में करेंगे बूयाह 1

Shotguns: Free Fire MAX में खिलाड़ियों को मैदान पर विरोधियों से फाइट करने के लिए अलग-अलग प्रकार के हथियारों के ऑप्शन मिल जाते हैं। जल्दबाजी में गेमर्स गलत निर्णय लेते हैं और उस वजह से बूयाह करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Free Fire MAX
Free Fire MAX

इस वक्त प्रोफेशनल खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा शॉटगन्स की श्रेणी में उपस्थित गन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो क्लोज रेंज में विरोधियों को ध्वस्त करती हैं। इस आर्टिकल में हम शॉटगन्स की श्रेणी वाली सबसे खतरनाक गन्स को लेकर चर्चा करेंगे, जिनसे हर मैच में बूयाह होगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: Free Fire MAX Redeem Codes: 7 अप्रैल के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे कैरेक्टर्स 


Free Fire MAX: मैदान पर शॉटगन्स की श्रेणी में मिलती हैं कमजोर गन्स, इनका उपयोग करके हर मैच में करेंगे बूयाह

Free Fire MAX
Free Fire MAX

आपको बता दें कि Free Fire MAX में उपयोगकर्ताओं को शॉटगन्स की श्रेणी में कमजोर से लेकर शक्तिशाली गन्स मिल जाएंगी। यहां पर सबसे ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स को लेकर सलाह दी गई हैं जिसकी मदद से हर मैच में बूयाह होगा:

#3) SPAS12

इस टाइटल की लिस्ट में आखिरी नंबर पर SPAS12 का नाम दर्ज है। इसका यूज करके क्लोज दुरी में विरोधियों को पटकनी दे सकते हैं। यह गन घरों में मिल जाएंगी, जिसकी मदद से मैच में बूयाह करना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा।

#2) MAG-7

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर MAG-7 का नाम दर्ज है। यह मैदान पर आसानी से मिल जाती हैं, जिसका यूज सिर्फ कम दुरी में किया जाता है। आपको यह अधिक मात्रा में किल दिलाएंगी और इस गन की मदद से बूयाह करना सामान्य हो जाएगा।

Advertisment
Advertisment

#1) M1887

Free Fire MAX की लिस्ट में पहले स्थान पर शॉटगन्स श्रेणी की सबसे पावरफुल M1887 गन है। यह क्लोज रेंज में सबसे खतरानक साबित होती है जिसकी मदद से लगातार विरोधियों को ध्वस्त किया जा सकता है और मैच में जीत दर्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Free Fire MAX Redeem Codes: 7 अप्रैल के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे वाउचर्स 

Sportzwiki staff

Senior Sports Hindi Content Writer & also I love To Write on Cricket & WWE.