cheerleaders-crying-when-hardik-pandya-out-video-viral-rr-vs-mi-ipl-2024

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या जब से मुंबई के कप्तान बने हैं, उसके बाद से ही उन्हें फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। जिस जिस जगह मुंबई का मैच हो रहा है, फैंस ना जाने उन्हें क्या-क्या कहकर ट्रोल किये जा रहे हैं। बावजूद इसके ये हार्दिक की सादगी है कि वो कुछ नहीं कहते हैं। हालांकि, राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी। इस मैच में जब हार्दिक आउट हुए तो कोई स्टेडियम में था, जिसके आंसू निकल आए। इसका वीडियो भी समाने आया है।

Hardik Pandya के आउट पर कौन रो पड़ा?

दरअसल, ये घटना 18.2 ओवर की है। राजस्थान की ओर से आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे। 140.4kph की रफ्तार वाली गेंद सीधा जाकर हार्दिक के पैड पर लगती है। इसके बाद राजस्थान की ओर से जबरदस्त अपील होती है। मैदानी अंपायर तुरंत अपनी ऊँगली उठा देते हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इसे चैलेन्ज किया और रिव्यू की मांग की।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद जब रिव्यू हुआ तो वहां साफ़ देखा गया कि हार्दिक आउट हैं और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। वहीं, इस सारी घटनाक्रम में स्टेडियम में कोई था जो हार्दिक के लिए आंसू तक बहाने को तैयार था और वो कोई उनकी पत्नी नहीं बल्कि चीयरलीडर्स थी। हार्दिक के आउट होने के बाद उनके आँखों में आंसू आ गए। इसका पूरा वीडियो सामने आया है।

यहाँ देखें वीडियो

इस मैच में भी फेल रहा हार्दिक पांड्या का बल्ला

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बल्ला इस मैच में भी फ्लॉप रहा। उन्होंने 10 गेदो में मात्र 10 रन ही बनाए जबकि आज के मैच में उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश ही किया। हालांकि, इससे पहले मैचों में भी हार्दिक कोई बड़ा तीर नहीं मारें हैं। उन्होंने अब तक 8 मैचों में 151 रन ही बनाए हैं जहाँ एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है।

तिलक-वढेरा ने जीता दिल

आपको बता दें कि इस मैच को मुंबई हार गई लेकिन तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने अपनी शानदार पारी से सबका दिल भी जीत लिया। इस मैच में तिलक वर्मा ने 45 गेंदों में 3 छक्के-5 चौके की मदद से 65 रन बनाए जबकि नेहाल ने 24 गेंदों में 4 छक्के-3 चौके की मदद से 49 रन की पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: ‘चिल ब्रो…’, अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है मुंबई इंडियंस, यहाँ समझें टॉप-4 का पूरा गणित