'मैं King of the Ring 2024 जीतूंगा'- WWE पूर्व चैंपियन ने किंग बनने को लेकर जताई इच्छा, विरोधियों की हालत होंगी खराब 1

Gunther: WWE WrestleMania 40 में बादशाहत का अंत होने के बाद Raw के जरिए पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गुंथर (Gunther) ने वापसी की। उन्होंने रेड ब्रांड में अपीयरेंस देते हुए आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर इच्छा प्रकट की है। आपको बता दें कि उन्होंने आईसी चैंपियनशिप को 666 दिनों तक होल्ड करके रखा था, जोकि यह कारनामा अभी तक कोई भी नहीं कर पाया है। होंकी टोंक के 453 दिनों के टाइटल रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रिंग जनरल ने एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया हुआ है।

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि WWE Raw के जरिए गुंथर की मेनिया 40 के बाद पहली अपीयरेंस देखने को मिलीं। इस रेड ब्रांड के जरिए उन्होंने आगामी स्टोरीलाइन और किंग ऑफ़ द रिंग का ताज पहनने को लेकर अपनी इच्छा प्रकट की हैं। उन्होंने कहा:

“मुझे अच्छे से पता है कि आप सभी लोगों को लग रहा होगा कि मैं मेनिया 40 में मिली शिकस्त को लेकर बात करूंगा। मैंने 666 दिनों तक आईसी चैंपियनशिप को होल्ड करके उसकी शान बढ़ाई। मैं लगभग 2 वर्षों से अपने कंधों पर भार उठा रहा था लेकिन अब इसका अंत हो चुका हैं। उन्होंने मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन का शुक्रिया किया। मैं किसी की फटे में टांग नहीं दूंगा। अब मैं कुछ भी कर सकता हूं। अपने इच्छा अनुसार किसी भी ब्रांड में जा सकता हूं और अपना नाम बना सकता हूं। मैं King of the Ring 2024 का हिस्सा बनूंगा। इसी के साथ मैं चुनने वाला हूं कि किसके खिलाफ चैंपियनशिप को लेकर स्टोरीलाइन में रहूंगा। वो सैमी भी हो सकते हैं या कोई ओर भी हो सकता है। बतौर चैंपियनशिप सभी के द्वारा आपको टारगेट बनाया जाता है लेकिन जल्द ही मैं किंग ऑफ द रिंग बनने वाला हूं।”

उन्होंने WWE King of the Ring टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर इच्छा जताई हैं। उन्होंने बताया है कि वो अगले किंग बनने वाले हैं और ताज की शान को बढ़ाएंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन 25 मई 2024 को होगा, जोकि सऊदी अरब से लाइव प्रसारित होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कई सुपरस्टार्स के द्वारा हिस्सा लिया जाता हैं, जिनकी हालत गुंथर खराब करेंगे। इसी बीच न्यू डे दखल देते हैं। कोफ़ी किंग्स्टन ने दूसरी बार ताज को जीतने को लेकर हुंकार भारी। गुंथर ने आगे कहा:

मैं King of the Ring जीतूंगा और इसकी शान बढ़ाऊंगा। गुंथर ने कहा कि कोफ़ी किंग्स्टन अप बहुत ही अलग व्यक्ति है”। 

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियन दोनों को अपने नाम किया हैं, नंबर-1 के ऐतिहासिक टाइटल रन से सभी प्रसंशक हैं रूबरू