Posted inWWE, WWE News, WWE SmackDown

NXT सुपरस्टार ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को दी कांटे की टक्कर, हार के बाद किया एकनॉलेज

NXT सुपरस्टार ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को दी कांटे की टक्कर, हार के बाद किया एकनॉलेज 1

Carmelo Hayes: WWE Draft 2024 के पहले दिन का संस्करण शुरू हो चुका हैं। इसकी शुरुआत SmackDown से देखने को मिलीं। आपको बता दें कि ब्लू ब्रांड शो की शुरुआत में ही रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैनेजेर पॉल हेमन (Paul Heyman) के बैकस्टेज इंटरव्यू से हुई। उन्होंने कहा कि रोमन रेंस ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं होंगे और वो ब्लू ब्रांड के साथ ही बने रहेंगे। यह ट्राइबल चीफ का आदेश हैं। इसी के साथ बैकलैश 2024 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के लिए एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साईन देखने को मिला।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की वापसी पर बन सकते हैं दुश्मन, नंबर-2 खुद उन्हीं का भाई 

आपको बता दें कि कॉन्ट्रैक्ट साईन सैगमेंट के बाद ट्रिपल एच (Triple H) का थीम सॉन्ग हीट होता है और वो मौजूदा चैंपियन अमेरिकन नाईटमेयर को ज्वाइन करते हैं। इसी के साथ ट्रिपल एक ऐलान करते हैं कि ड्राफ्ट 2024 पहले के मुकाबले अलग होगा। कोडी रोड्स प्रोटेक्टेड हैं तो उन्होंने स्मैकडाउन का पहला पिक चुना। 3 बार की WWE चैंपियन और एक बार की Raw की टैग टीम चैंपियन बियांका ब्लेयर को ब्लू ब्रांड में चुना।

इसी के साथ NXT के तगड़े सुपरस्टार कर्मेलो हेज (Carmelo Hayes) को SmackDown का हिस्सा बनाया। आपको बता दें कि उन्होंने NXT में काफी सफलता हासिल की हैं। उनके नाम कई टाइटल मौजूद हैं। ड्राफ्ट 2024 के पहले राउंड में कुल मिलाकर 4 पिक्स देखने को मिले, जिसमें 2 रेड और 2 ब्लू ब्रांड के नाम दर्ज हुए। कर्मेलो का थीम सॉन्ग हिट होता है और वो बेहतरीन अनाज में एरिना जोन से एंट्री करते हैं। उन्होंने कहा:

“लोगों के द्वारा नए सुपरस्टार की बात की जाती हैं, तो उसमें कर्मेलो का नाम मौजूद होता है। कोडी रोड्स अपने चैंपियन बनने के बाद में कई महत्वपूर्ण चीजों को लेकर चर्चा की है लेकिन आपको मैं एक चीज बता दूं, जब मैं किसी पर निशाना लगाता हूं, तो वो खाली नहीं जाता है। इसलिए मैं आपको टारगेट करना चाहता हूं”

मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने कर्मेलो हेज के चुनौती पर कहा:

“क्या सभी प्रशसंक मुझे इन-रिंग एक्शन में देखने चाहते हैं? मैं शायद रिंग गियर को भूल चुका हूं। ऐसा बिल्कुल नहीं है, मैं आपसे लड़ने के लिए तैयार हूं”

कोडी रोड्स ने चुनौती को स्वीकार किया। कर्मेलो SmackDown में एंट्री करते हुए अपना पहला मुकाबला कोडी रोड्स के साथ ब्लू ब्रांड में लड़ेंगे।

हर के बाद कोडी रोड्स ने NXT सुपरस्टार का किया एकनॉलेज

WWE SmackDown के द्वारा NXT सुपरस्टार कर्मेलो को पिक किया गया। इस मैच की शुरुआत में NXT चैंपियन ने पकड़ बना ली थी लेकिन मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने वापसी की। दोनों दिग्गजों ने कुल मिलाकर बढ़िया मैच दिया। अमेरिकन नाईटमेयर ने अपने प्रतिद्वंदी पर क्रॉस रोड्स लगाकर धराशाई किया और जीत दर्ज की। कर्मेलो की हार के बाद कोडी ने उनका उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होने के बाद रोमन रेंस की पहली झलक आई सामने, देखे जबरदस्त तस्वीर 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!