एबी डिविलियर्स ने खुद को नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज को बताया दुनिया का नंबर-1 फिनिशर 1

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers): साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के बल्लेबाजी की दीवानी पूरी दुनिया है। एबी डिविलियर्स जब भी मैदान पर उतरते थे तो अपने कमाल शॉट और शानदार पारी से सभी के दिलों पर छाप छोड़ जाते थे। हालांकि, एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी अब हमें देखने को नहीं मिलती है।

लेकिन उनके द्वारा खेली गई सभी पारियां क्रिकेट फैंस के दिलों में बस्ती हैं। वहीं, इस बीच एक इंटरव्यू में जब उनसे सवाल किया गया की दुनिया का नंबर -1 फिनिशर कौन है तो इस पर उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम लिया।

Advertisment
Advertisment

एबी डिविलियर्स ने बताया धोनी हैं सबसे महान फिनिशर

एबी डिविलियर्स ने खुद को नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज को बताया दुनिया का नंबर-1 फिनिशर 2

टीम इंडिया के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी की भी पुरी दुनिया दीवानी है। जिसके चलते अब एबी डिविलियर्स भी अपने आप को नहीं बल्की धोनी का दुनिया का नंबर-1 फिनिशर बता रहे हैं। एबी डिविलियर्स से जब पूछा गया कि, दुनिया का नंबर-1 फिनिशर कौन है? इसपर एबी डिविलियर्स ने जवाब देते हुए कहा कि,

“जाहिर तौर पर मैं (हंसते हुए)।” दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने इसके बाद कहा, “नहीं, मैं निश्चित रूप से एमएस धोनी कहूंगा। मुझे उन्हें खेलते हुए देखना बहुत पसंद है। अतीत में उन्होंने जो चीजें की हैं… मैं उस 2011 विश्व कप के बारे में सोचता हूं – सीधे छक्का मारकर विश्व कप जीता था। वह मेरे मन में सदैव अंकित रहेगा। एमएस ने खेल के सभी प्रारूपों में ऐसा कई बार किया है।”

धोनी सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं – डिविलियर्स

वहीं, एबी डिविलियर्स से आगे धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि, “हमेशा इस बात पर बड़ी बहस होती रही है कि सर्वश्रेष्ठ फ़िनिशर कौन है – मैं या वह? हम इसे अभी सुलझा सकते हैं – मैं कहता हूं कि एमएस धोनी सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं। जहां श्रेय देना उचित है, वहां श्रेय देने में मुझे बहुत खुशी होती है। टी20 और आईपीएल में सीएसके के लिए और खेल के सभी प्रारूपों में भारत के लिए – बिल्कुल शानदार इंसान। दुनिया भर के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक महान आदर्श। मैं विशेष रूप से बच्चों और युवाओं के बारे में सोचता हूं – उनके जैसा अधिक खेलें क्योंकि उन्होंने कभी भी ये सभी फैंसी शॉट नहीं खेले।”

Advertisment
Advertisment

एबी डिविलियर्स का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल करियर की तो एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका ने लिए 114 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में डिविलियर्स ने 228 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 53.5 की औसत से 9577 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, टी20आई में भी डिविलियर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और 78 मैचों में 135.17 की स्ट्राइक रेट 1672 रन बनाए हैं।

Also Read: जसप्रीत बुमराह के बाद अब विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी के घर गूंजी किलकारियां, बने डैडी क्लब का हिस्सा