yusuf-pathan-will-contest-lok-sabha-elections 2024-from-tmc

Loksabha Election 2024: महज कुछ ही दिनों के बाद भारत में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा और सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए राजनीतिक पार्टियां अक्सर ही सुप्रसिद्ध हस्तियों जैसे, क्रिकेटर, अभिनेताओं को अपनी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बनाते हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) से पहले ही एक बड़ी खबर आ गई है और इस खबर के अनुसार, देश की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी ने क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 में भारतीय टीम को जिताने वाले एक खिलाड़ी को अपना उम्मीदवार बना दिया है।

Advertisment
Advertisment

Loksabha Election 2024 में अपना हाथ आजमाएंगे यूसुफ पठान

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

‘बैटिंग पावर हाउस’ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के बारे में खबर आई है कि, ये लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी दावेदारी करते हुए नजर आएंगे। यूसुफ पठान साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे।

यूसुफ पठान को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने अपनी पार्टी तृणमूल कॉंग्रेस से बहरामपुर सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई सीजन आईपीएल में  भाग लिया है और इसी वजह से बंगाल के हर एक क्षेत्र में इनकी अच्छी दीवानगी है।

अधीर रंजन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे यूसुफ पठान

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को ममता बैनर्जी ने अपनी पार्टी तृणमूल कॉंग्रेस से बहरामपुर सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। इस लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में ये कांग्रेस के दिग्गज राजनेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मैदान में उतरते हुए दिखाई देंगे।

अधीर रंजन चौधरी 5 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं और यह सीट आमतौर पर कांग्रेस पारी का गढ़ मानी जाती है। हालांकि, अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि, यूसुफ पठान राजनीति के मैदान में अपना जलवा बिखेरने में सफल हो पाते हैं कि नहीं?

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार रहा यूसुफ पठान का क्रिकेट करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के क्रिकेट करियर के बारे में तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए ओडीआई और टी 20 क्रिकेट में भाग लिया है। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए यूसुफ पठान ने 57 ODI मैचों की 41 पारियों में 113.6 के स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

वहीं टी 20 क्रिकेट में इन्होंने 22 मैचों की 18 पारियों में 146.6 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं। बता दें कि 2011 के वर्ल्ड कप में पठान ने निचले क्रम में आकर 6 मुकाबले खेले और कुल 74 रनों का योगदान दिया था।

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 से पहले फॉर्म में आया मुंबई को छठी बार ट्रॉफी जिताने वाला गेंदबाज, मलिंगा के अंदाज से चटकाई हैट्रिक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...