Shreyas Iyer

Shreyas Iyer : आज (26 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में सीजन का 42वां मुक़ाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR VS PBKS) के बीच में खेला गया. इस मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए, 262 रन के पहाड़ जैसे स्कोर को पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने 18.4 ओवर में ही 8 विकेट रखते हुए चेस कर लिया.

पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब टीम के प्रदर्शन और हार पर बात करने के लिए कहा गया तो उनके बयान में काफी निराशा जलक रही थी. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते है कि कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में क्या कहा तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए.

Advertisment
Advertisment

PBKS के खिलाफ मुक़ाबले में मिली हार के बाद श्रेयस अय्यर ने दिया बयान

Shreyas Iyer

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुक़ाबले के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में श्रेयस अय्यर ने कहा कि

“मैं दिन की शुरुआत में 260 ले लेता। जिस तरह से बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, वह देखने लायक था. जिस तरह से साल्ट ने बल्लेबाजी की, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और यह आंखों के लिए एक सुखद अनुभव था। दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया, उन खेलों में से एक जहां आप ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाते हैं और देखते हैं कि कहां गलती हुई, खासकर 260 का बचाव करने में सक्षम नहीं होना। हमें परिस्थितियों का योग बनाना होगा और बेहतर विचारों के साथ आना होगा। नारायण का जाकर गेंद पर हमला करते देखना शानदार है, उम्मीद है कि वह ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे”

DC के खिलाफ है सीजन का अगला मुक़ाबला

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम सीजन में अपना 9वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर ही खेलेगी. कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम इस मुक़ाबले में जीत अर्जित करके जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेगी और धीरे-धीरे प्लेऑफ़ स्टेज की तरफ़ अपने कदम बढ़ाना चाहेगी लेकिन उससे पहले कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम को अपने प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव करने पड़ सकते है.

Advertisment
Advertisment

चेतन सकारिया को मिल सकता है खेलने का मौका

29 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR VS DC) के बीच होने वाले मुक़ाबले गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर प्लेइंग 11 में भारतीय तेज गेंदबाज़ चेतन सकारिया को खेलने का मौका दे सकते है. चेतन सकारिया के प्लेइंग 11 में शामिल होने से टीम को गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में वैरायटी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े : KKR vs PBKS: गौतम गंभीर की जिद्द बनी कोलकाता की हार का कारण, अय्यर समेत ये 3 खिलाड़ी रहे विलेन