sam-curran-interview-kkr-vs-pbks-ipl-2024

Sam Curran: सैम करण की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन पंजाब की टीम ने कर दिखाया और बड़ा स्कोर बनाते हुए कोलकाता को घर में ही हरा दिया। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 261 रन बनाए और जवाब में पंजाब ने 262 बनाकर मैच को जीत लिया। अब इस के बाद कप्तान सैम करण टीम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और अपने बयान से बेन स्टोक्स की याद दिला दी।

Sam Curran ने बेन स्टोक्स की दिलाई याद

कोलकाता को घर में हराने के बाद सैम करण (Sam Curran) अपनी टीम की जमकर तारीफ करते दिखे। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने इशारों में बेन स्टोक्स का जिक्र कर ही दिया। उन्होंने स्टोक्स के बेजबॉल वाले फॉर्मूले की बात कर दी।

Advertisment
Advertisment

सैम ने कहा कि बहुत ख़ुशी हो रही है। जाट जरूरी थी और अब क्रिकेट बेजबॉल में तब्दील हो रहा है। हमारे पास कुछ कठिन सप्ताह रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि टीम ने अपनी कमियों पर मेहनत की और इसमें कोच ने आत्मविश्वास जगाने में काफी मदद की।

ओस फैक्टर पर बोले सैम करण

गौरतलब है कि पंजाब के कप्तान ने मैदान पर ओस को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैदान छोटा था और ओस के कारण कुछ मौके बन गए। हम वहां टिके रहे और गेंदें शेष रहते हुए इसे हासिल करने में सफल रहे।

सैम ने आगे कहा कि जॉनी के लिए ख़ुशी. क्या अद्भुत दस्तक है. शशांक सिंह हमारे लिए टूर्नामेंट की खोज रहे हैं। आशुतोष भी. हर किसी पर गर्व है.

Advertisment
Advertisment

जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा शतक

आपको बता दें कि इस मैच में जॉनी बेयरस्टो ने शतक जमाया। उन्होंने आज के मैच में 48 गेंदों में 9 छक्के-8 चौके की मदद से 108 रन की पारी खेली। वहीं, शशांक ने 28 गेंदों में 8 छक्के-2 चौके की मदद से 68 रन बनाए। प्रभसिमरण ने 54 तो रिले ने तूफानी 26 रन कूटे।

ये भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: ‘हम तो डूबे सनम तुमको भी ले डूबेंगे’, प्लेऑफ से बाहर हुई पंजाब बनी MI-CSK के लिए काल, रोमांचक हुई टॉप-4 की जंग