16-member Team India announced amid IPL, not 1-2 of RCB but all 5 players got a chance

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने अभी तक बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी (RCB) ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 1 में जीत मिली है। इससे उनके सभी फैंस काफी दुःखी हैं।

लेकिन इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें आरसीबी (RCB) के 1-2 नहीं बल्कि पूरे 5 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर आरसीबी (RCB) के वह सभी खिलाड़ी कौन है, जिन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 के बीच बोर्ड ने किया टीम इंडिया का ऐलान

16-member Team India announced amid IPL, not 1-2 of RCB but all 5 players got a chance

दरअसल, इन दिनों आईपीएल 2024 का क्रेज पीक पर है और एक के बाद एक खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसने फैंस को हैरानी में डाल दिया है। मगर इसमें हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है। चूंकि बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) का ऐलान किया है, जिसमें आरसीबी महिला टीम (RCB) की 5 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान

मालूम हो कि भारतीय महिला टीम को इस महीने बांग्लदेश दौरे पर जाना है, जहां उसे बांग्लादेशी टीम के साथ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बोर्ड ने मंगलवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें आरसीबी के 5 खिलाड़ी शामिल हैं। इन पांचों खिलाड़ियों को महिला प्रीमियर लीग के सीजन 2 यानी WPL 2024 में धमाल मचाने की वजह से मौका मिला है।

बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 28 अप्रैल को खेला जाएगा। जबकि इसका अंतिम मैच 9 मई को होने वाला है। ऐसे में देखना होगा कि बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है। इस टीम में आरसीबी (RCB) की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil), आशा शोभना (Asha Shobhana), रिचा घोष (Richa Ghosh) और रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) को मौका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश दौरे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, सजीवन सजना, रिचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या या शिवम दुबे? मीटिंग में लगी मुहर, रोहित-अगरकर इस ऑलराउंडर को टी20 वर्ल्ड कप लेकर जाने को हुए तैयार