2 senior indian players are set to return in the national team through IPL

IPL: हर साल भारत में खेली जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग में कई सारे क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरते हैं। इनमें से कई देश के तो कई विदेशी खिलाड़ी शामिल होते हैं। कुछ प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेटर में अपनी छाप छोड़ चुके होते हैं, तो कुछ आईपीएल (IPL) के जरिए भारतीय टीम में आते हैं। साथ ही इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कई सारे सीनियर क्रिकेटर ने दुबारा अपनी अंतरराष्ट्रीय पारी शुरु की। उसी कड़ी में टीम इंडिया के ही दो “बुजुर्ग” खिलाड़ी एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं।

IPL के जरिए दो बुजुर्ग खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी

Team India
Team India

भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL) के बाद नेशनल ड्यूटी पर होंगे। दरअसल 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसकी मेजबानी करने वाले हैं। हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है। इसके बावजूद लगभग सभी 15 खिलाड़ियों को लेकर अटकलें लगने शुरु होंगे कि कौन-कौन भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इनमें सीनियर खिलाड़ियों जैसे- विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक व तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का नाम शामिल है।

Advertisment
Advertisment

IPL में अपने प्रदर्शन से किया है प्रभावित

आईपीएल (IPL) के 17वें संस्करण में दिनेश कार्तिक व मोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। कार्तिक ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में 226 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.45 का रहा है। वहीं इस 38 वर्षीय क्रिकेटर ने 75.33 की औसत से रन बनाते हुए 16 चौके और 18 छक्के जड़े हैं। पिछले दिनों उनकी 83 रनों की पारी की काफी सराहना भी हुई थी। दूसरी तरफ अगर बात मोहित शर्मा की करें तो 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए नेट बॉलर रहने वाले इस गेंदबाज ने 6 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। उनकी इकोनॉमी 9.39 की रही है।

बीसीसीआई जल्द करेगी टीम की घोषणा

आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन अभी तक नहीं हुआ है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई आईपीएल (IPL) के दौरान ही स्क्वॉड की घोषणा करेगी। बता दें कि 1 जून से शुरु होने वाले आईसीसी के इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है। इसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। भारतीय टीम अपना पहला मैच आयरलैंड के विरुद्ध 5 जून को खेलना वाली है। वहीं उनकी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 9 जून को टक्कर होगी।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: बिल्ली से भी तेज निकले आवेश खान, 1 सेकंड से भी कम समय में लपका अविश्वनीय कैच

Advertisment
Advertisment