T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी समेत घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से दमदार प्रदर्शन दिखाकर आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले युवा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह बनाने के लिए आईपीएल 2024 के सीजन में दमदार खेल का प्रदर्शन कर रहे है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के संस्करण की शुरुआत 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होने वाले मुक़ाबले से होगी.

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुक़ाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी लेकिन अब तक बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. इसी बीच मीडिया की सबसे बड़ी संस्था पीटीआई के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 20 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान किया गया है. जिसमें 5 खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर शामिल किया गया है.

Advertisment
Advertisment

PTI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 20 खिलाड़ियों की लिस्ट की जारी

T20 World Cup 2024

भारत की सबसे बड़ी मीडिया संस्था पीटीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 20 खिलाड़ियों के नाम जारी किए है. जिसमें 5 खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर शामिल किया गया है वहीं 15 खिलाड़ियों को संभावित वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया है. पीटीआई के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नज़र आएंगे वहीं दूसरी तरफ़ टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को प्रदान की गई है.

इन 5 खिलाड़ियों को रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर मिल सकती है जगह

बीसीसीआई (BCCI) की सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड में रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, आवेश खान, शुभमन गिल और संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर मौका देते हुए नज़र आ सकते है. अगर संभावित वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने जाने वाले स्क्वाड में से कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो इन खिलाड़ियों में से किसी को वर्ल्ड कप स्क्वाड की टीम में शामिल किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संभावित टीम इंडिया की स्क्वाड

रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह , हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और अवेश खान

यह भी पढ़े : ‘सिर्फ वही मार सकता डबल हंड्रेड…’ केन विलियमसन ने बताया उस बल्लेबाज का नाम, जो टी20 क्रिकेट में जड़ सकता दोहरा शतक