24 years old all rounder of Team India is being a victim of rohit-dravid politics

Team India: भारतीय टीम ने बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रंखला अपने नाम कर ली। दोनों ही टीमें अब सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट खेलने उतरेगी। 7 मार्च से धर्मशाला में इस मुकाबले का आयोजन किया जाएगा।

इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। कुछ खिलाड़ियों की इसमें वापसी हुई है। वहीं कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसमें एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर भी शामिल है, जिसके साथ रोहित-द्रविड़ नाइंसाफी कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India के इस खिलाड़ी के साथ फिर हुई नाइंसाफी

Team India
Team India

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) के 16 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित कर दी। इस सूची में युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का नाम गायब है। बता दें कि इस 24 वर्षीय क्रिकेटर को आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था।

हालांकि, वह एक भी मुकाबला नहीं खेल सके। रवींद्र जडेजा की गौरमौजूदगी में अक्षर पटेल अंतिम-11 का हिस्सा थे। वहीं उसके बाद कुलदीप यादव ने अपनी जगह पक्की कर ली थी। वहीं अब आखिरी मैच से सुंदर को बाहर कर दिया गया। सुन्दर को रणजी के लिए बोर्ड ने रिलीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: WPL Points Table: UP से हारकर भी फ़ाइनल के करीब पहुंची मुंबई इंडियंस, अब इस समीकरण से कर रही क्वालीफाई

Team India से निरंतर अंदर-बाहर होते रहे हैं

दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक बॉलर व बाएं हाथ के उपयोगी बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) एक बार फिर सेलेक्टर्स द्वारा नजरअंदाज कर दिए गए। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब उनके स्थान पर टीम इंडिया (Team India) के किसी अन्य खिलाड़ी को तरजीह दी गई हो।

Advertisment
Advertisment

तमिलनाडु से आने वाला यह क्रिकेटर खेल के अलावा किसी भी तरह की सुर्खियों में आने से भी बचते हैं। 2021 गाबा टेस्ट में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर पहली पारी में सातवें विकेट के लिए 123 रन जोड़े थे।

कुछ ऐसा रहा है उनका अब तक का सफर

वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया (Team India) की ओर से अब तक 4 टेस्ट, 19 वनडे और 43 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 265 रन बनाने के अलावा 6 विकेट हासिल किए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में 265 रन बनाने के साथ उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा टी20 अंतराष्ट्रीय में वॉशिंगटन ने 34 विकेट लेने के अलावा 107 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में बने 2 गुट, इन‌ खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के खिलाफ बनाई अपनी अलग टीम, BCCI की बढ़ी टेंशन