3 Indian batsmen huge runs in IPL, but they flopped as soon as they joined Team India.

T20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम (Team India) का चयन आईपीएल (IPL) 17 वें सीजन के बाद होना है. ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाने चाहते हैं. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर टीम में जगह तो बना लेते हैं, लेकिन जब टीम के लिए खेलने की बारी आती है तो इनके बल्ले से रन ही निकलना ही बंद हो जाता है।

आईपीएल से मोटी रकम पाने वाले शुभमन गिल( Shubman Gill) , केएल राहुल (Kl Rahul) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए खूब रन बनाते हैं, लेकिन जब देश के लिए खेलने की बारी आती है तो इनके बल्ले में जंग लग जाती है। आईए तीनों बल्लेबाजों के आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों में किए गए प्रदर्शन पर नजर हालते हैं।

Advertisment
Advertisment

हर सीजन में केएल के बल्ले से निकलता 500 से अधिक रन

2023 को छोड़कर लोकेश राहुल पिछले 5 सीजन में लगातार 500 से ज्यादा रन बना रहे हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) 2018 में 659 रन बनाए थे. आईपीएल 2019 में उन्होंने 593 रन, आईपीएल 2020 में 670 रन, आईपीएल 2021 में 626 रन और आईपीएल 2022 में 616 रन बनाए थे.

राहुल ने अबतक आईपीएल के 118 मैच में 46.78 की औसत से 4163 रन बनाए हैं. वहीं टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मैचों में राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. राहुल ने भारत के लिए 72 टी20 मैचों में 37.75 की औसत से2265 रन बनाए हैं.

टी20 इंटरनेशनल मैच में महज 26 की औसत से रन बनाते हैं गिल

2018 में आईपीएल (IPL) में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल का बल्ला फ्रेंचाइजी के लिए खुब चला है। गिल ने कुल 91 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 37.70 की औसत से 2790 रन बनाए हैं, और 3 शतक भी लगाए हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में गिल ने अभी तक कुल 14 मैच खेले हैं, जहां गिल ने 25.77 के एवरेज और 145.11 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं।

देश के लिए अबतक सिर्फ 97 रन ही बना पाए त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी जब अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं तो इनका भी बल्ला खूब बोलता है। त्रिपाठी अबतक आईपीएल (IPL) के 89 मैचों में 26.9 की औसत से 1490 रन बनाए हैं, वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो त्रिपाठी को अबतक सिर्फ 5 मैच खेलने को मौका मिला है. 19.4 के शर्मनाक औसत के साथ राहुल के बल्ले से महज 97 रन ही निकल पाया है.

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! अर्जुन तेंदुलकर और सहवाग के भांजे को बड़ा मौका