3 players who are forced to play for Mumbai Indians this ipl season

Mumbai Indians: पिछले कुछ महीनों से मुंबई इंडियंस के खेमे में काफी खलबली मची हुई है। दरअसल साल 2023 के आखिर में हुई ट्रेडिंग के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम को छोड़ मुंबई (Mumbai Indians) में शामिल हो गए। उनके आते ही इस फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया। उनके स्थान पर हार्दिक को कमान सौंप दी गई। हालांकि तभी से इस टीम के अंदर काफी तनावपूर्ण माहौल रहा है। टीम के तीन खिलाड़ी बगावत पर उतर आए। वे सभी अगले सीजन में इस टीम का साथ छोड़ देंगे।

आईपीएल 2025 में Mumbai Indians का साथ छोड़ देंगे ये 3 खिलाड़ी

रोहित शर्मा:

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की अगर बात होगी तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सूची में जरूर शामिल होगा। इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच खिताब जिताए। हालांकि पिछले साल हार्दिक पांड्या के आते ही उनसे कप्तानी छीन ली गई। हिटमैन की ओर से इसपर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया। सोशल मीडिया पर फैंस ने MI के इस फैसले का काफी विरोध किया। साथ ही खबरें ऐसी भी आ रही थी कि रोहित इस टीम का साथ छोड़कर किसी और टीम में जा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बनेगा नरेंद्र मोदी से भी बड़ा स्टेडियम, पाक में रची जा रही भारत को नीचा दिखाने की साजिश

जसप्रीत बुमराह:

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी से हटाए जाने का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। इसमें लिखा हुआ था, ‘खामोशी सबसे बड़ा जवाब होता है’। इसे देखकर फैंस ऐसे कयास लगाने लगे कि वह टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के विरोध में हैं। ऐसे में अगले साल वह किसी और टीम में जा सकते हैं। अगले साल मेगा ऑक्शन होना है। बुमराह नीलामी में जाते हैं तो उनपर करोड़ों की बोली लग सकती है।

सूर्यकुमार यादव:

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

विस्फोटक बल्लेबाज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों में वह उपलब्ध नहीं रहेंगे। बता दें कि सूर्या उन लोगों में से है जो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने से नाखुश थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस पूरे प्रकरण पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। वह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने से खुश नहीं हैं। अगले आईपीएल में यह खिलाड़ी किसी और टीम में जा सकते हैं।

इस दिन अपना पहला मैच खेलेगी Mumbai Indians

आईपीएल 17 की शुरुआत 22 मार्च को होगी। गत विजेता सीएसके और आरसीबी पहले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। वहीं मुंबई इंडियंस के अभियान की शुरुआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगी। 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या मुंबई की और शुभमन गिल गुजरात की कप्तानी करेंगे।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पहले मैच में नया नियम होगा लागू, CSK vs RCB मैच में किसे होगा फायदा? जानिए